ETV Bharat / city

विश्वविद्यालय की जमीन बेचने और छात्रों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में छात्र संघ अध्यक्ष का सांकेतिक धरना

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 5:45 PM IST

Latest hindi news of jodhpur, Jayanarayan Vyas University , राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
अपनी मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

जोधपुर में स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

जोधपुर. शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पिछली 3 फरवरी को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से ही छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की ओर से नियमित रूप से धरना प्रदर्शन दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को छात्र संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया.

जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्र कार्यालय के बाहर सभी छात्र छात्राएं सहित छात्र संघ अध्यक्ष की ओर से धरना दिया जा रहा है. छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

अपनी मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय में किया प्रदर्शन

छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से भ्रष्टाचार कर्मचारियों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय की 39 एकड़ जमीन को बेचा जा रहा है. इसके विरोध में पिछली 3 फरवरी को छात्रों की ओर से ज्ञापन दिया जा रहा था, उसी दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के कहने पर पुलिस प्रशासन ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया.

पढ़ें- आर्म्स एक्ट मामला : वकील की दलील- सलमान ने जानबूझकर नहीं बोला झूठ, अब फैसला 11 को

छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मांग है कि विश्वविद्यालय की जमीन को जेडीए के सुपुर्द नहीं किया जाए. बीपीएल छात्र छात्राओं की फीस में कमी की जाए. साथ ही लाठीचार्ज के मामले को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों से लिखित में माफी मांगी जाए जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.