Exclusive : जोधपुर के सक्षम अरोड़ा सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट..हावर्ड विश्व रिकार्ड्स में हुए शामिल

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 9:29 PM IST

Jodhpur youngest tattoo artist

सक्षम ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी पहचान कायम हो पाई है, लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड (Saksham Arora Howard World Records ) में सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट (Jodhpur youngest tattoo artist ) के रूप में जब मुझे शामिल किया गया है, निश्चित रूप से यह कामयाबी मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा.

जोधपुर. राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर की कई प्रतिभाओं ने अपने हुनर के माध्यम से जोधपुर को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. इस फेहरिस्त में एक और नाम सक्षम अरोड़ा (Tattoo Artist Saksham Arora) के रूप में जुड़ गया है. सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट के रूप में सक्षम अरोड़ा को लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Saksham Arora Howard World Records ) में शामिल किया गया है.

सक्षम ने 18 वर्ष की उम्र में टेटू की कला हैंड पोक से टेटू बनाने पर यह दावा गत वर्ष पेश किया था. जिसे हाल ही में सर्टिफिकेट जारी हुआ है. इससे पूर्व 30 मिनट में 38 टैटू बनाने का खिताब राष्ट्रीय स्तर पर हासिल कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया स्तर पर भी अपना नाम दर्ज कराया था.

Jodhpur youngest tattoo artist

जोधपुर के सुनारों की घाटी क्षेत्र में रहने वाले सक्षम अरोड़ा का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विदेशी सैलानियों के शरीर पर बने हुए टैटू देखकर आकर्षित होने के साथ धीरे-धीरे पहले चित्रकारी और बाद में टैटू उसके जीवन का इतना बड़ा हिस्सा बन जाएगा कि टैटू के माध्यम से खुद की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी. कोरोना वायरस की पहली लहर में अपने पिता को गवा चुके सक्षम अरोड़ा बताते हैं कि उनके चित्रकारी और टैटू के शौक को आगे बढ़ाने के लिए उनके पिता ने जो सपना देखा था वह आज उस समय पूरा हो पा रहा है.

पढ़ें- जयपुर में भाषा की कक्षा! देश का एकमात्र विद्यालय जहां बच्चे 1 या 2 नहीं बल्कि सीखेंगे 23 भाषा, वो भी देवनागरी लिपि में

सक्षम ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरी पहचान कायम हो पाई है, लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे कम उम्र के टैटू आर्टिस्ट (Jodhpur youngest tattoo artist ) के रूप में जब मुझे शामिल किया गया है, निश्चित रूप से यह कामयाबी मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहूंगा.

हैंड पोक में मशीन का उपयोग नहीं होता

सक्षम बताते हैं कि उसने तीस मिनट में 38 टैटू बनाने का रिकार्ड मशीन से टैटू बनाकर किया था. लेकिन हैंड पोक में मशीन का इस्तेमाल नहीं होता है. इसमें मशीन के बजाय सुई से बनाया जाता है. यह बहुत पुरानी परम्मपरा है. इसमे समय बहुत लगता है. हालांकि समय के साथ इसमें भी बदलाव आया है. अब हाथ एवं सूई की बजाय मशीन से टैटू बनाए जाते हैं. वर्ष 2021 मे मैने लंदन के वर्ल्ड हावर्ड रिकाॅर्ड को अप्लाई किया था. मैं इसी कला को निरन्तर अभ्यास करते हुए इस कला को आगे बढ़ाना चाहता हूं. अब तो मुझे मुझे विदेशों से ऑफर आना शुरू हो गये हैं.

Last Updated :Jan 12, 2022, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.