ETV Bharat / city

Sachin Pilot Big Statement : रीट की दोबारा परीक्षा देने वालों से फीस नहीं लेनी चाहिए, जांच को लेकर पायलट ने कही ये बड़ी बात...

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 9:43 PM IST

Sachin Pilot Big Statement on REET
सचिन पायलट

रीट प्रकरण पर सचिन पायलट ने बड़ा बयान (Sachin Pilot Big Statement) दिया है. उन्होंने कहा कि REET की दोबारा परीक्षा देने वालों से फीस नहीं लेनी चाहिए. इस मामले में जांच पारदर्शी और सघन होनी चाहिए. जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने भाजपा को भी लपेटे में लिया.

जोधपुर. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि रीट से लाखों की संख्या में युवा जुड़े हैं. उनके भविष्य को लेकर सोचना होगा, हम सब चिंतित हैं. सरकार ने एसओजी की जांच शुरू करवाई है और लोग गिरफ्तार हुए हैं. एक कमेटी भी बनी है, जो सुझाव देगी. ऐसी व्यवस्था हो ताकि आगे पेपर ​लीक नहीं हो.

वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि भाजपा लंबे समय से निष्क्रिय थी. अब राजनीति लाभ के लिए प्रदर्शन कर रही है. पायलट ने कहा कि रीट की परीक्षा जो युवा अब दोबारा देंगे, मैं समझता हूं कि उनसे फीस (Sachin Pilot on REET Exam Fee) नहीं ली जानी चाहिए. अनेक कदम उठाए जाने चाहिएं. इस मामले को लेकर लाखों लोग और उनके परिवार के साथ हम खडे हैं. हम उनके साथ खिलवाड नहीं होने देंगे. मुझे लगता है कि मामले की तह तक जाना चाहिए.

पायलट ने क्या कहा, सुनिए...

पायलट ने आगे कहा कि जांच सघन हो और तय सीमा के साथ होनी चाहिए. जांच में अगर कोई तथ्य मिलते हैं, किसी व्यक्ति का नाम आता है तो सख्त कार्रवाई (Pilot Demands Action in REET Issue) होनी चाहिए. भविष्य में ऐसा नहीं हो, इसका प्रयास होना चाहिए. जोधपुर एयरपोर्ट पर आरएएस की मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी पायलट से मिले. उन्होंने इस परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग रखी. इससे पहले एयरपोर्ट पर पायलट के पहुंचने पर वन मंत्री हेमाराम चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर सहित अन्य पायलट समर्थक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की. पायलट एयरपोर्ट से पीसीसी के पूर्व सचिव करण सिंह उचियारड़ा के घर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेेने रवाना हुए. रात्रि रुकने के बजाय वापस रात को ही लखनउ के लिए रवाना हो गए.

पढ़ें : Gehlot in Punjab : अलग-अलग सही, लेकिन पायलट के बाद अब CM गहलोत भी उतरे पंजाब के 'रण' में...

पंजाब में हम सरकार बना रहे हैं : पायलट ने कहा कि पंजाब में छोटे दल सरकार नहीं बना सकते हैं. कांग्रेस का ग्राउंड मजबूत है. माहौल हमारे पक्ष में है. जनता सारे समीकरण समझती है. वहां की जनता अपना वोट खराब नहीं करती है. सरकार सिर्फ कांग्रेस की ही बनेगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार दौरे कर रह हैं. तीन-चार दिन और ज्यादा मेहनत करेंगे, जिससे पिछली बार से ज्यादा बहुमत कांग्रेस को मिले.

कांग्रेस ने यूपी में बीजेपी को हिलाने का काम किया : यूपी में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पायलट ने कहा कि योगी जी की सरकार की जड़ें हिलाने का काम कांग्रेस ने किया है. प्रियंका जी ने वहां मेहनत की है. भाजपा की सरकार खिसक रही है. प्रधानमंत्री चिंतित हैं. मजबूत सरकार के मंत्री-विधायक क्यों छोड़ कर गए. लोग महंगाई से परेशान हैं. शिक्षा-​चिकित्सा के बजाय अस्सी-बीस की बात करते हैं. लोगों को बहकाते हैं. कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ेगा.

पढ़ें : REET Paper Leak Case: एसओजी मुख्यालय पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- रीट पेपर लीक प्रकरण में मुझसे करें पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.