ETV Bharat / city

एमडीएम में दो दिन बाद फिर लगने शुरू हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन

author img

By

Published : May 5, 2021, 9:15 PM IST

एमडीएम में दो दिन रोक दिए गए थे , रिएक्शन पर रोका गया था इंजेक्शन लगाना , Remdesivir injection started in MDM hospital,  Two days were withheld in MDM ,Jodhpur news
एमडीएम अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने शुरू

जोधपुर में मथुरा दास माथुर अस्पताल बुधवार से फिर से कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाने शुरू कर दिए गए हैं. दो दिन पहले सोमवार को इंजेक्शन लगाने पर कुछ मरीजों को बुखार आ गया था जिसपर इसे रोक दिया गया था.

जोधपुर. कोरोना मरीजों को दी जाने वाली जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर को लेकर भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं. 2 दिन पहले मथुरा दास माथुर अस्पताल में कुछ मरीजों को इंजेक्शन लगने के बाद एलर्जी हो गई तो कुछ को तेज बुखार गया जिसके बाद इंजेक्शन लगाना रोक दिया गया था. कुछ ऐसी शिकायतें निजी अस्पतालों से भी सामने आई. हालांकि एमिनेम अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई रिपोर्ट नहीं दी है. बुधवार से अस्पतालों में फिर से इंजेक्शन दिए जाने शुरू कर दिए गए हैं.

पढ़ें: Reality Check : वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन में कभी एरर, कभी मोबाइल पर नहीं मिल रहा OTP...जयपुर में ग्राउंड जीरो से रियलिटी चेक

अधीक्षक डॉ. एमके आशु जी का कहना है कि कुछ लोगों में एलर्जी टाइप रिएक्शन की जानकारी आई थी. इसके चलते डॉक्टर की सलाह पर इंजेक्शन रोके गए. लेकिन बुधवार को वापस एहतियात के साथ लगाना शुरू कर दिए हैं. किसी तरह की परेशानी अब मरीजों में सामने नहीं आ रही है. एमडीएम अस्पताल की जनाना विंग मैं सोमवार को भर्ती कुछ मरीजों को जब यह इंजेक्शन लगाया गया तो मरीजों को सर्दी होने लगी जिसके बाद कर्मचारियों डॉक्टर को सूचित किया. इसके बाद इंजेक्शन लगाना रोक दिया गया था. कुछ को एंटी एलर्जी दवाई भी दी गई.

पढ़ें: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर किसका फोटो : स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बयान

इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि रिएक्शन की जानकारी मिली थी लेकिन मेडिकल कॉलेज या कहीं से रिपोर्ट नहीं मिली है. सम्भवत इंजेक्शन लगाने के दौरान निभाए जाने वाले प्रोटोकॉल में चूक होने से तेज बुखार जैसी शिकायत हो सकती है.

धीमी रफ्तार से लगाना होता है

रेमडेसिविर इंजेक्शन को सलाइन के साथ मरीज के शरीर में लगाया जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की स्थिति के हिसाब से इसकी रफ्तार रखी जाती है. सामान्यतः बहुत धीमी गति से चढ़ाया जाता है. कई बार अगर तेज गति से इंजेक्शन लगता है तो शरीर में कंपन, सर्दी जैसे साइड इफेक्ट सामने आते हैं. आज एमडीएम अस्पताल में पूरी सावधानी पूर्वक इंजेक्शन लगाने वापस शुरू कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.