ETV Bharat / city

जोधपुर : मोर्चरी में भरा पानी, फौजी के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 2:12 AM IST

मोर्चरी में पानी भरने से शव का नहीं पोस्टमार्टम हुआ

जोधपुर में बारिश का दौर जारी है. बता दें कि जिले में अब तक साढ़े 6 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. जिससे मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में पानी भर गया. जिसके चलते एक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. बता दें कि पानी भर जाने से करीब 5 घंटे तक शव मोर्चरी के बाहर रहा.

जोधपुर. जिले में बीते 24 घंटे में साढ़े 6 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है. जिसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. शहर के सरकारी अस्पतालों में भी पानी भर गया. इस दौरान एक अलग तस्वीर ही सामने आई, जब कायलाना झील में डूब कर मौत का शिकार हुए फौजी का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया लेकिन मोर्चरी में पानी भरने से शव को अंदर नहीं ले जाया गया.

मोर्चरी में पानी भरने से शव का नहीं पोस्टमार्टम हुआ

बता दें कि करीब 5 घंटे तक शव मोर्चरी के बाहर रहा. जिसका बाद रात में शव को सुरक्षित रखने के लिए कहीं ओर ले जाया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम सोमवार को ही होगा क्योंकि मोर्चरी के अंदर 2 फीट तक पानी भरा है. खास बात यह है कि रात तक अस्पताल की जिम्मेदार इसको लेकर सक्रिय नहीं हुए. पूरा काम वहां के सबसे छोटे दर्जे के कर्मचारियों के भरोसे ही छोड़ दिया गया, जिनका काम शव को मोर्चरी में रखना होता है.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है

दरअसल, कायलाना झील में पैर फिसलने से फौजी कमलजीत सिंह पुत्र पदम सिंह की डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद राजीव गांधी थाना पुलिस फौजी के शव को कब्जे में लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए ले गई, लेकिन तेज बारिश के चलते मोर्चरी में पानी भर गया. जिससे मोर्चरी में करंट का प्रवाह भी हो गया. जिसके चलते फौजी के शव को मोर्चरी के बाहर ही रखा गया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के लिए नहीं थम रहा किसानों का विवाद, अब सांसद मीणा से लगाई गुहार

बता दें कि दोपहर 12:30 बजे फौजी की मौत हुई थी और दोपहर से ही फौजी का शव मोर्चरी के बाहर रखा गया था. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही, लेकिन अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदारों को इतना भी समय नहीं मिला की किसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर मोर्चरी की जांच कराए और फौजी के शव को मोर्चरी में रखवाए. रात में शव अन्यत्र रखवाया गया क्योंकि रात को पोस्टमार्टम नहीं होता. मोर्चरी कर्मियों का कहना है कि अंदर भी पानी भरा है, हमारा काम ही शव को रखना होता है लेकिन आज स्थिति दूभर हो गई.

Intro:Body: मोर्चरी में पानी भरा, फौजी के शव का नही हुआ पोस्टमार्टम

जोधपुर । जोधपुर में बीते 24 घंटे में साढ़े 6 इंच से अधिक बारिश हुई, इसके चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए शहर के सरकारी अस्पतालों में भी पानी भर गया इस दौरान एक अलग तस्वीर ही उभर कर आई जब कायलाना झील में 5 से चलने से मृत्यु का शिकार हुए फौजी का शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी लाया गया लेकिन मोर्चरी में पानी भरने से शव को अंदर भी नहीं ले जा सके करीब 5 घंटे तक शव मोर्चरी के बाहर रहा और रात को अंतत सब को सुरक्षित रखने के लिए ले जाया गया शव का पोस्टमार्टम सोमवार को ही होगा क्योंकि मोर चल के अंदर 2 फीट तक पानी भरा है खास बात यह है कि रात तक अस्पताल की जिम्मेदार इसको लेकर सक्रिय नहीं हुए पूरा काम वहां के सबसे छोटे दर्जे के कर्मचारियों के भरोसे ही छोड़ दिया जिनका काम शव को मोर्चरी में रखना होता है। कायलाना झील में पैर फिसल जाने से फौजी कमलजीत सिंह पुत्र पदम सिंह की डूबने से मौत हो गई। मौत के बाद राजीव गांधी थाना पुलिस ने फौजी के शव को कब्जे में लेकर, मथुरादास माथुर अस्पताल मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए ले गए। लेकिन तेज बरसात के चलते मोर्चरी में पानी भर गया, साथ ही मोर्चरी में करंट का प्रवाह भी हो गया। जिसके चलते फौजी के शव को मोर्चरी के बाहर ही रखा गया है। दोपहर 12:30 बजे फौजी की मौत हुई थी और दोपहर से ही फौजी का शव मोर्चरी के बाहर रखा गया, पुलिस भी मौजूद रही लेकिन अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदारों को इतना भी समय नहीं की, किसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर मोर्चरी की जांच कराए और फौजी के शव को मोर्चरी में रखवाए। रात को शव को अन्यत्र रखवाया गया क्योंकि रात को पोस्टमार्टम नही होता। मोर्चरी कर्मियों का कहना था कि अंदर भी पानी भरा है, हमारा काम ही शव को रखना होता है लेकिन आज स्थिति दूभर हो गई।
बाईट मोर्चरी कर्मचारी, एमडीएम अस्पताल

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.