ETV Bharat / state

हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:02 PM IST

प्रदेश में सरकारी स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं को लेकर जारी की गई हेल्थ इंडेक्स में जयपुर टॉप टेन में भी जगह बनाने में विफल रहा है. अब इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सरकार पर जमकर सियासी हमला किया है. उन्होंने तो इस सरकार को नाकारा बताते हुए यहां तक कहा कि कांग्रेस सरकार दो गुटों में बंटी हुई हैं.

हेल्थ इंडेक्स को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कांग्रेस सरकार को घेरा

जयपुर. चिकित्सा सुविधाओं की मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग जैसे मापदंडों पर 'मिसाल रैंकिंग' में जयपुर एक बार फिर पिछड़ गया है. जबकि पूरा स्वास्थ्य महकमा जयपुर से संचालित हो रहा है. इसके बाद अब पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सरकार को नाकारा बताया है.

कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश में सरकार दो धड़ों में बंट चुकी है और मौजूदा सरकार में यह हौड़ चल रही है कि सीएम अशोक गहलोत को आगे बढ़ाया जाए या फिर डिप्टी सीएम सचिन पायलट को. ऐसी स्थिति में प्रदेश में हालात काफी गंभीर बन गए हैं और खासकर चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह से बे-पटरी हो चुकी है.

हेल्थ इंडेक्स को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ का बयान

यह भी पढ़ें : राइट टू हेल्थ बिल लाने से पहले सरकार स्वास्थ्य योजना को सही करे: कालीचरण सराफ

दरअसल चिकित्सा सुविधाओं को लेकर प्रदेश में जारी की गई हेल्थ इंडेक्स में जयपुर टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पाया है. जबकि पूरा स्वास्थ्य महकमा जयपुर में मौजूद है और जयपुर से ही सरकार चलाई जा रही है. जिसके बाद विपक्ष ने मौजूदा सरकार को घेरना शुरू कर दिया और मौजूदा सरकार को पूर्ण रूप से नाकारा बता दिया है. सराफ ने यह भी कहा कि सरकार के मौजूदा जो हालात है, उनके लिए सिर्फ सहानुभूति ही प्रकट की जा सकती है.

Intro:जयपुर- चिकित्सा सुविधा मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग जैसे मापदंडों पर ' मिसाल रैंकिंग' में जयपुर एक बार फिर पिछड़ गया है जबकि पूरा स्वास्थ्य महकमा जयपुर से चलाया जा रहा है जिसके बाद पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सरकार को नाकारा बताया है


Body:कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश में सरकार दो धड़ो में बंट चुकी है और मौजूदा सरकार में यह होड़ चल रही है कि सीएम अशोक गहलोत को आगे बढ़ाया जाए या फिर डिप्टी सीएम सचिन पायलट को ,जिसके बाद प्रदेश में हालात काफी गंभीर हो गए हैं और खासकर चिकित्सा सुविधाएं बे -पटरी हो चुकी है, दरअसल चिकित्सा सुविधाओं को लेकर प्रदेश में जारी की गई हेल्थ इंडेक्स मे जयपुर टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पाया है जबकि पूरा स्वास्थ्य महकमा जयपुर में मौजूद है और जयपुर से ही सरकार चलाई जा रही है जिसके बाद विपक्ष ने मौजूदा सरकार को घेरना शुरू कर दिया और मौजूदा सरकार को पूर्ण रूप से नाकारा बताया है


Conclusion:कालीचरण सराफ ने यह भी कहा की सरकार के मौजूदा जो हालात है उनके लिए सिर्फ सहानुभूति प्रकट की जा सकती है

बाईट-कालीचरण सराफ, बीजेपी विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.