ETV Bharat / city

Uproar in JNVU Convocation Ceremony : 5 दिन से जेल में भूख हड़ताल कर रहे कर्मचारी नेता और छात्र नेता, महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 5:03 PM IST

Uproar in JNVU convocation ceremony
5 दिन से जेल में भूख हड़ताल कर रहे कर्मचारी नेता और छात्र नेता

27 जनवरी को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए हंगामे के बाद पुलिस ने छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी और कर्मचारी नेता मोहन सिंह को राजकार्य में बाधा, शांति भंग और महिलाओं के साथ अभद्रता करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दोनों पिछले 5 दिनों से जेल में भूख हड़ताल (Hunger strike in Jodhpur jail) कर रहे हैं.

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 27 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में हुए हंगामे (Uproar in JNVU convocation ceremony) के बाद गिरफ्तार वे छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी और पूर्व कर्मचारी नेता मोहन सिंह पिछले 5 दिनों से जेल में भूख हड़ताल (Hunger strike in Jodhpur jail) कर रहे हैं. इसके चलते स्वास्थ्य में गिरावट आने की सूचनाएं लगातार आ रही थी.

जेल डिस्पेंसरी के चिकित्सक उनके निगरानी भी कर रहे हैं. लेकिन रविवार को दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद भर्ती कर लिया गया है. हालांकि उनको देखने में ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई है. एहतियातन जेल प्रबंधन ने उनके स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए अस्पताल भेजा है.

5 दिन से जेल में भूख हड़ताल कर रहे कर्मचारी नेता और छात्र नेता

यह भी पढ़ें- Uproar in JNVU convocation ceremony : छात्रों के प्रदर्शन की चेतावनी, विवि केंद्रीय कार्यालय पर 3 थानों का जाप्ता तैनात

5 दिन से जेल में भूख हड़ताल : कर्मचारी नेता मोहन सिंह भाटी ने कहा कि हम 5 दिन से भूख हड़ताल पर चल रहे हैं. पुलिस ने उन्हें ज्यादा मीडिया से बात नहीं करने दी. शनिवार को जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने जेल में दोनों से मुलाकात की. इसके अलावा राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने भी स्वास्थ्य की जानकारी ली. छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी की ओर से विश्वविद्यालय में स्नातक की सीटें बढ़ाने सहित अपनी मांगे दोहराई है.

यह भी पढ़ें- Uproar in JNVU convocation ceremony : जेल में बंद छात्र नेता के समर्थक बाहर धरने पर बैठे, आंदोलन की दी चेतावनी

ऐसा माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय की ओर से भी उन्हें मनाने के लिए प्रयास शुरू किए जा रहे हैं. हालांकि कुलपति ने स्पष्ट किया है कि पूर्व कर्मचारियों की पेंशन सिर्फ जनवरी माह की बकाया है जो समय पर खातों में जमा हो जाएगी. गौरतलब है की हंगामे के बाद पुलिस ने 7 जनों को गिरफ्तार किया था. इनमें 5 ने जमानत करवा ली. लेकिन रविंद्र सिंह और मोहनसिंह की ओर से अभी जमानत याचिका नहीं लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.