ETV Bharat / city

Jodhpur Murder Case : मरने तक मारते रहे, वीडियो देख कांप जाएगी रूह...

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 11:08 PM IST

जोधपुर में शुक्रवार देर रात को व्यक्ति की चाकू, डंडे से हमला कर हत्या ( Video of man being Brutally beaten) करने के मामले में घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में व्यक्ति पर आरोपी लगातार एक के बाद एक हमले कर रहे हैं. आरोपी उसके निढाल शरीर पर वार करते रहे.

Murder in Jodhpur
आपसी रंजिश में हुई हत्या का वीडियो आया सामने

जोधपुर. शहर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर (Man Beaten till death in Jodhpur) दी. व्यक्ति पर तलवार, सरिए और चाकू से हमले किए गए. घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है. वीडियो में व्यक्ति निढाल पड़ा हुआ दिख रहा है, जिसपर एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं.

शुक्रवार रात मिरासी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय शकील पुत्र सफी मोहम्मद होटल से खाना खाकर घर लौट रहा था. घर ( Video of man being Brutally beaten) के पास पहुंचा तो तीन आरोपी शाकिर, लतीफ और जावेद ने उसपर हमला कर दिया. इस दौरान एक महिला बीच बचाव करती नजर आ रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि शाकिर पर वार होते वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद तीनों उस पर टूट पड़े और लगातार उसपर एक के बाद एक वार करते रहे. इतना ही नहीं आरोपी उसके निढाल शरीर पर भी वार करते रहे. जिसके बाद बदमाश उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वासी बाहर आए और शकील के परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजन उसे एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.

आपसी रंजिश में हुई हत्या का वीडियो आया सामने

पढ़ें. Murder in Jodhpur : आपसी रंजिश में बदमाशों ने की युवक की हत्या, मामला दर्ज

जांच अधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि जून में शकील, शाहरुख और असलम ने साबिर नाम के व्यक्ति पर हमला (Man killed over mutual Dispute in Jodhpur) किया था. जिसके बाद से दो गुटों में रंजिश हो गई. शकील को मारने वालों में शाकिर, लतीफ और साबिर का बेटा है. जबकि जावेद दोनों के मामा का बेटा है. घटना के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.