ETV Bharat / city

Prahlad Patel Jodhpur Visit : महंगाई के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, बोले- पूंजीगत खर्च से ठीक होगी चीजें

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 5:49 PM IST

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल

जोधपुर दौरे पर आए (Prahlad Patel Jodhpur Visit) केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल बजट में महंगाई का सवाल (Prahlad Patel on inflation control in Jodhpur) सुनते ही कन्नी काटने लगे. उनसे जब मीडिया कर्मियों ने केंद्रीय बजट में महंगाई को कम करने के लिए किए गए प्रावधान के बारे में पूछा तो वे इस सवाल से बचते रहे.

जोधपुर. दो दिवसीय दौरे पर (Prahlad Patel Jodhpur Visit) जोधपुर आए खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल केंद्रीय बजट में महंगाई नियंत्रण के सवाल पर कन्नी काटते दिखाई दिए. सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि यह बजट भारत के भविष्य का बजट है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि पूरे बजट में महंगाई को कम करने के लिए क्या प्रावधान रहा? तो मंत्री (Prahlad Patel on inflation control in Jodhpur) कन्नी काटते नजर आए.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल वित्त मंत्री ने राज्यसभा में इसके बारे में बताया था. इस पर जब उनसे वापस सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां पर बजट डिस्कशन नहीं हो सकता. एक बार फिर मीडिया के सवाल पूछने पर मंत्री ने कहा कि 'मैं एक लाइन में कह देता हूं कि पूंजीगत व्यय करेंगे तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बाकी चीजें भी संयमित होंगी. इसके बाद वे बजट के सवाल से कन्नी काटते नजर आए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के जब 100 साल होंगे तो बजट का महत्व सामने आएगा. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई.

महंगाई के सवाल से बचते नजर आए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

यह भी पढ़ें- Bikaner Nagar Nigam Budget 2022: बजट बैठक में हंगामा, 'रीट का पेपर कहां मिलेगा' और 'नाथी तेरे बाड़े में' जैसे लगे नारे

पटेल जलशक्ति मंत्रालय के राज्यमंत्री भी हैं. गहलोत सरकार की ओर से ईस्ट कैनाल परियोजना को लेकर केंद्र लगाए जा रहे आरोपों को लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई चीज पेडिंग नहीं है. जमीन का अधिग्रहण करना राज्य सरकार का काम है. 'गहलोतजी' को आरोप लगाने से पहले पूरी चीजें देखनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री पटेल शुक्रवार को जोधपुर आए थे. उन्होंने एक जलसाक्षरता से जुडे़ कार्यक्रम में भाग लिया. शनिवार को संगठन के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे दोपहर में वापस दिल्ली लौट गए.

Last Updated :Feb 12, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.