ETV Bharat / city

Vaibhav Gehlot reply on Cheating case: वैभव बोले-आरोपों से मेरा कोई संबंध नहीं, शेखावत का तंज-सीएम बेटे को बचाने में सरकार लगा देंगे!

author img

By

Published : Mar 19, 2022, 8:02 PM IST

Vaibhav Gehlot denies allegation of cheating case
वैभव गहलोत ने उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से नकारा

सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से नकार दिया (Vaibhav Gehlot denies allegation of cheating case) है. वैभव का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी नहीं है. प्रकरण से उनका कोई संबंध नहीं है. चुनाव नजदीक आने के चलते ऐसी मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी.

जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत के पुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने उन पर लगे धोखाधड़ी के अरोपों को सिरे से नकारा है. उनका कहना है कि एक प्रकरण में उनका नाम जोड़ा गया है. उस मामले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

वैभव ने आरोपों को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट (Vaibhav Gehlot tweets regarding cheating case against him) में लिखा,'मीडिया में किसी प्रकरण को लेकर जिस तरह चल रहा है, जिसमें मेरा नाम भी डाला गया है, मुझे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरा इस सब से कोई संबंध नहीं है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, झूठे आरोपों के साथ-साथ ऐसी कारस्तानियां और मैनिपुलेटेड बातें सामने आएंगी.'

वैभव गहलोत ने उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से नकारा.

पढ़ें: FIR Against Vaibhav Gehlot: नासिक में वैभव गहलोत के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

इधर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले को लेकर तंज कसते हुए अपने एक ट्वीट में कहा,'देखना होगा, सीएम साहब बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार लगा देंगे या सच कहेंगे.' लगातार दो ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि वैसे मुझे नहीं लगता वे सच कहेंगे. पुत्रमोह धृतराष्ट्र बना देता है. मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई-टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने का गंभीर आरोप है. गहलोत साहब को सफाई में ध्यान रखना होगा कि मामला कोर्ट के कहने पर दर्ज हुआ है.'

Vaibhav Gehlot denies allegation of cheating case
वैभव गहलोत ने उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को सिरे से नकारा

पढ़ें: Case of Cheating against Vaibhav Gehlot: सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ ठगी का मामला, बीजेपी ने की CM से स्थिति स्पष्ट करने की मांग

बता दें कि नासिक निवासी सुशील पाटिल ने गुजरात कांग्रेस के नेता सचिन वालेरा और वैभव गहलोत सहित 14 जनों के विरुद्ध शिकायत दी. कोर्ट के आदेश पर इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. पाटिल का आरोप है कि वालेरा ने उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वैभव गहलोत के संबंधों का प्रभाव बता कर राजस्थान में सरकारी काम लेने के लिए करोड़ों निवेश रुपए करवाए थे, लेकिन वापस नहीं दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.