ETV Bharat / city

डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गूंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:20 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 12:17 PM IST

bilateral Air Exercise Desert Knight-21, भारत-फ्रांस वायुसेना संयुक्त अभ्यास
युद्धाभ्यास के लिए जोधपुर एयरबेस पहुंचे फ्रांस के सैनिक

फ्रांस और भारत के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास 'डेजर्ट नाइट-21' के लिए दोनों देशों के सैनिक जोधपुर एयरबेस पर पहुंच चुके हैं. इसके लिए मंगलवार रात को ही भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक विमान ग्लोब मास्टर में युद्वाभ्यास से जुड़ी सामग्री पहुंचा दी गई थी. इसके अलावा लड़ाकू जहाज भी पहुंच गए हैं.

जोधपुर. बुधवार से शुरू हो रहे भारत और फ्रांस की वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास 'डेजर्ट नाइट-21' के लिए फ्रांस के जहाज जोधपुर एयरबेस पर पहुंच चुके हैं. इसके लिए मंगलवार रात को ही भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े मालवाहक विमान ग्लोब मास्टर में युद्वाभ्यास से जुड़ी सामग्री पहुंचा दी गई थी. इसके अलावा लड़ाकू जहाज भी पहुंच गए हैं.

  • The bilateral Air Exercise, Desert Knight-21, between Indian Air Force and French Air & Space Force will commence tomorrow. The Exercise marks an important milestone between the two forces. French A-400M tactical aircraft arrived at Jodhpur today: Indian Air Force https://t.co/5Z6XBiQ7mJ pic.twitter.com/rLUHa94QJv

    — ANI (@ANI) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फ्रांस वायुसेना के लड़ाकू जहाज राफेल के साथ वायु सैनिकों का दल मंगलवार शाम तक जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर पहुंच गया. भारतीय वायुसेना ने इस युद्वाभ्यास की तैयारियों को लेकर एक ट्विट किया है. इस युद्वाभ्यास में सबसे दिलचस्प मुकाबला राफेल से राफेल का होगा. फ्रांस में निर्मित राफेल लड़ाकू जहाज पिछले साल भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे. अब भारतीय पायलट का मुकाबला फ्रांस के पायलट से होगा, जो लंबे समय से राफेल उड़ा रहे हैं. ऐसे में भारतीय पायलटों को फ्रांस को पायलटों से बहुत कुछ सीकने को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः युद्धाभ्यास स्काईरॉस : नए साल पर थार के रेगिस्तान से उड़ेंगे फाइटर जेट राफेल और सुखोई

वहीं, भारतीय वायुसेना ने राफेल को कितना परखा है, इस पर भी वायुसेना के अधिकारियों की नजर रहेगी. बताया जा रहा है कि यह भारत और फ्रांस के बीच होने वाले 2 वर्षीय युद्धाभ्यास गरुड़ से अलग युद्धाभ्यास है. इस युद्धाभ्यास के लिए फ्रांस की ओर से करीब 174 वायुसैनिकों के साथ राफेल, एयरबस A-330, मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट, A- 400 tactical ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भाग लेगा, जबकि भारत से मिराज 2000, सुखोई 30, राफेल, il-78 फ्लाइट रिफिलिंग एयरक्राफ्ट, अवाक्स सहित अन्य विमान भाग लेंगे.

Last Updated :Jan 20, 2021, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.