ETV Bharat / city

जोधपुरः विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष वालों ने ससुराल के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Nov 14, 2019, 6:04 PM IST

Jodhpur suicide case,जोधपुर आत्महत्या का मामला

जोधपुर में बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जोधपुर. जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में नागोरिया का बास निवासी एक महिला ने बुधवार को अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जोधपुर में एक महिला ने की आत्महत्या

मोर्चरी में हंगामा
वहीं पुलिस ने गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा, लेकिन मृतका के परिजनों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने को लेकर मोर्चरी में हंगामा कर दिया.

कराया मामला शांत
अस्पताल में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. मृतका के पिता लिखमाराम ने बताया कि निर्मला सोनी की करीब 13 साल पहले जोधपुर की नागोरिया का बास निवासी महेंद्र सोनी के साथ विवाह किया था. तभी से उसका पति उससे दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहा था, फिर बुधवार को अचानक निर्मला को लेकर ससुराल वाले महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया. निर्मला की मौत की सूचना के बाद मथुरा थाना क्षेत्र के पूनासर गांव से उसके पिता सहित परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: CM गहलोत ने किया मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने की घोषणा

पीहर पक्ष का ससुराल पक्ष पर अरोप

ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि निर्मला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. जिस पर पीहर पक्ष के लोगों ने निर्मला के ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही मृतका के पिता ने सदर कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया है.

कराया मामला दर्ज

इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी एसीपी कमल सिंह का कहना है कि मृतका के पिता द्वारा रिपोर्ट दी गई. जिस पर मामला दर्ज किया गया है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग जाएगा कि मृतका की मौत कैसे हुई है.

Intro:नोट -: खबर में मृतक महिला वे पिता की बाईट wrap से भेजी जा रही है। उसे खबर में अटेच कर लेवे

जोधपुर
जोधपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीतरी इलाके नागोरिया का बास निवासी एक महिला ने बुधवार को अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन महिला के माता पिता ने महिला की संदिग्ध मौत के मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है और गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने को लेकर मोर्चरी में हंगामा कर दिया मृतक महिला के परिजनों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली थाना अधिकारी सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से समझाइश शुरू की।


Body:सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मौके पर मामला शांत हुआ मृतक महिला के पिता लिखमाराम ने बताया कि निर्मला सोनी की करीब 13 साल पहले जोधपुर की नागोरिया का बास निवासी महेंद्र सोनी के साथ विवाह किया था तभी से उसका पति उससे दहेज की मांग को लेकर परेशान कर रहा था बुधवार को अचानक निर्मला को लेकर ससुराल वाले महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया निर्मला की मौत की सूचना के बाद मथुरा थाना क्षेत्र के पूनासर गांव से उसके पिता सहित परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें बताया कि निर्मला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है जिस पर पीहर पक्ष के लोगों ने निर्मला के ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है साथ ही मृतक निर्मला के पिता ने सदर कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी एसीपी कमल सिंह का कहना है कि मृतका के पिता द्वारा रिपोर्ट दी गई जिस पर मामला दर्ज किया गया है और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग जाएगा कि मृतका की मौत कैसे हुई है।एसीपी कमल सिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सपोर्ट किया जाएगा साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू की जाएगी।


Conclusion:बाईट एसीपी कमल सिंह
बाईट लिखमाराम मृतक महिला का पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.