ETV Bharat / city

552 वरिष्ठजन जगन्नाथ पुरी यात्रा पर रवाना, विधायक बोली-मुख्यमंत्री श्रवण कुमार बन करवा रहे तीर्थयात्रा

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 12:03 AM IST

552 pilgrims depart for Puri, MLA praised CM Gehlot for senior citizen pilgrimage scheme
552 वरिष्ठजन पुरी यात्रा पर रवाना, विधायक बोली-मुख्यमंत्री श्रवण कुमार बन करवा रहे तीर्थयात्रा

जोधपुर से 552 वरिष्ठजन पुरी की तीर्थयात्रा के लिए मंगलवार को रवाना (552 pilgrims depart for Puri) हुए. यह ट्रेन 17 अक्टूबर को वापस लौटेगी. इस दौरान जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत श्रवण कुमार बनकर लोगों को तीर्थयात्रा करवा रहे हैं.

जोधपुर. राज्य सरकार की वृद्धजनों को तीर्थयात्रा करवाने की योजना के तहत मंगलवार को जोधपुर से जगन्नाथ पुरी के लिए पहली ट्रेन रवाना (pilgrims train to Jagannath Puri from Jodhpur) हुई. भगत की कोठी से इस ट्रेन को रवाना किया गया. कोरोना के चलते दो साल बाद फिर शुरू हुई यात्रा के तहत जोधपुर संभाग के अलावा हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर सहित अन्य जिलों के 552 यात्री यात्रा कर रहे हैं.

जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्रवण कुमार बनकर वरिष्ठजनों को तीर्थयात्रा करवा रहे हैं. इस ट्रेन में यात्रा करने आई डूंगरपुर की जयंतिदेवी दर्जी ने बताया कि हम भगवान से कामना करेंगे कि राजस्थान का भला हो. सब सुखी रहें. पाली से आए सोहनलाल व्यास ने बताया कि दो साल से वह प्रयासरत थे कि पुरी की यात्रा हो जाए. इस बार पति-पत्नी दोनों का चयन हो गया. व्यास ने इसके लिए राजस्थान सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.

जोधपुर से जगन्नाथ पुरी के लिए पहली तीर्थयात्रा ट्रेन रवाना

पढ़ें: तीर्थयात्रा योजना के तहत यात्रा करेंगे 1233 वरिष्ठ नागरिक.... यूडीएच मंत्री ने निकाली ऑनलाइन लॉटरी

सहायक देवस्थान आयुक्त जगदीश थानवी ने बताया कि यह ट्रेन 17 अक्टूबर को वापस लौटेगी. विधायक मनीषा पंवार ने सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी. विधायक ने कहा कि सीएम गहलोत श्रवण बनकर राजस्थान के वरिष्ठजनों को तीर्थयात्रा करवा रहे हैं. इस मौके पर महापौर कुति देवडा, जिलाध्यक्ष नरेश जोशी सहित अन्य कांग्रेस के नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

पढ़ें: Teerth Yatra 2022 : 1076 वरिष्ठजन जाएंगे तीर्थ यात्रा पर, 108 करेंगे हवाई यात्रा...

अंतिम सप्ताह में रामेश्वर के लिए ट्रेन प्रस्तावित: सहायक आुयक्त ने बताया कि इसके बाद जोधपुर संभाग व अन्य जिलों के लिए अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में रामेश्वरम के लिए ट्रेन प्रस्तावित है. पूरे प्रदेश से कुल 20 हजार वरिष्ठजनों को सरकार तीर्थ यात्रा करवा रही है. इनमें से दो हजार को हवाईयात्रा से काठमांडू भी ले जाया जा रहा है. इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है. ट्रेन यात्रा में प्रतियात्री करीब 27 हजार रुपए खर्च आ रहा है.

Last Updated :Oct 12, 2022, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.