ETV Bharat / city

CM को बर्थडे गिफ्ट : महिला नर्सेज ने ली कोरोना मुक्त राजस्थान करने की शपथ, कोविड सेंटर में 24 घंटे देंगी सेवाएं

author img

By

Published : May 4, 2021, 11:38 AM IST

जयपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जहां राजस्थान की महिला नर्सेज ने राजस्थान को कोरोना मुक्त करने की शपथ ली है.

महिला नर्सेज ने कोविड सेंटर में 24 घंटे देंगी सेवाएं, Women nurses will provide 24 hours services in covid Center
महिला नर्सेज ने कोविड सेंटर में 24 घंटे देंगी सेवाएं

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान की महिला नर्सेज ने राजस्थान को कोरोना मुक्त करने की शपथ ली है. इस दौरान महिला नर्सेज ने यह भी शपथ ली कि वह इस कोविड के समय 24 घंटे कोविड में ड्यूटी देकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

महिला नर्सेज ने कोविड सेंटर में 24 घंटे देंगी सेवाएं

वुमन नर्सेज ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेशाध्यक्ष और कॉविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की नर्सिंग नोडल ऑफिसर विनीता शेखावत ने बताया कि कोरोना की पहली लहर से लगातार दूसरी लहर आने तक कार्य कर रही सभी महिला नर्सेज कर्मियों ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान को कोविड मुक्त बनाने की शपथ ली है. उन्होंने कहा कि महिला नर्सिंग स्टाफ ने यह भी शपथ ली कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड पॉजेटिव होने के बाद भी वो जिस तरह से माहामारी के प्रति सजगता दिखा रहे है. दिन रात काम कर रहे है, ताकि किसी भी व्यक्ति की जान नही जाए.

एक-एक व्यक्ति को किस तरहं से इस महामारी से बचाया जाए, इसको लेकर लगातार समीक्षा बैठक ले रहे है. तो महिला नर्सेज में भी जोश भर दिया है. ऐसा जोश की उन्होंने अब ड्यूटी आवर्स के बाद भी चौबीस घंटे काम करने की शपथ ली. राजस्थान के सबसे बड़े कॉविड सेंटर आरयूएचएस अस्पताल में पहली लहर से दूसरी लहर तक लगातार कार्य कर रहे है. विनीता शेखावत ने बताया कि राजस्थान के हर जिले हर ब्लॉक सब सेंटर सीएससी, पीएससी, गांव गांव, ढाणी ढाणी में महिला नर्सेज कोरोना मुक्त अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे.

पढ़ें- स्कूल फीस मामले में SC का फैसला, कोरोना काल की 85 फीसदी फीस निजी स्कूल ले सकेंगे

सभी महिला नर्सेज ने लगातार वैक्सीनेशन प्रोग्राम और कोविड-19 मरीजों की लगातार सेवा कर रही महिला नर्सेज कॉविड 19 महामारी के भयानक रूप को देखते हुए और लगातार आम जनता में बढ़ रहे संक्रमण की भयानकता को देखते हुए सभी महिला नर्सेज ने शपथ ली है कि मुख्यमंत्री के कोरोना मुक्त राजस्थान अभियान में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाएंगी और अपनी ड्यूटी के अलावा भी अपना सारा समय कॉविड महामारी को रोकने की गाइड लाइन की पालना करवाएगी. इस अवसर पर राजस्थान के हर जिलों और सभी अस्पतालों से महिला पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.