ETV Bharat / city

केंद्र के Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है: सीएम गहलोत

author img

By

Published : Nov 4, 2021, 11:45 AM IST

दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने बुधवार रात पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है, जिससे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी के सिलसिले पर लगाम लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर केंद्र सरकार से एक्साइज ड्यूटी को और अधिक मात्रा में घटाने का आग्रह किया है, जिससे महंगाई पर बेहतर तरीके से लगाम लगाया जा सके.

सीएम ट्वीट , एक्साइज ड्यूटी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर. लंबे अरसे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार ने छूट प्रदान की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से ओर अधिक केन्द्र Excise Duty कम करने की मांग की है. गहलोत ने कहा कि केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - Petrol and Diesel Price Today: लंबे अरसे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट, डीजल ₹100 प्रति लीटर से नीचे

केन्द्र के Excise Duty कम करने से राज्य का VAT स्वतः ही होता है कम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि केन्द्र सरकार के Excise Duty कम करने से राज्य का VAT स्वतः ही कम हो जाता है. ऐसे में केन्द्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर 5 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल पर है 10 रूपये प्रति लीटर Excise Duty कम करने से VAT की दर में पेट्रोल पर 1.8 रूपये प्रति लीटर व डीजल पर 26 रूपये प्रति लीटर की कमी होगी. इससे राज्य के VAT राजस्व में लगभग 1800 करोड़ प्रति वर्ष की हानि होगी. इस प्रकार राज्य में पेट्रोल रूपये 6.8 रूपये प्रति लीटर तथा डीजल 126 रूपये प्रति लीटर सस्ता होगा.

यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

Excise Duty और VAT में कमी का लाभ एक साथ मिले

सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन, ऑयल कम्पनियों और पेट्रोल पम्पों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पेट्रोल / डीजल की दरों में कमी का लाभ सीधा आमजन को मिले. हम जानते हैं कि जितनी Excise Duty केन्द्र कम करेगा, उसी के अनुपात में VAT स्वत ही कम होता है. जैसा कि कल के फैसले से 1800 करोड़ का राजस्व राज्य को कम मिलेगा और 29 जनवरी, 2021 को 2 प्रतिशत VAT राज्य सरकार ने कम किया था तो 1000 करोड़ की राजस्व की हानि हुई थी. इस प्रकार कुल 2800 करोड़ के राजस्व की हानि प्रति होगी. हम प्रारम्भ से ही केन्द्र सरकार को Excise Duty कम करने का आग्रह करते रहे हैं, जिससे आमजन को Excise Duty और VAT में कमी का लाभ एक साथ मिल सके.

यह भी पढ़ें - मोती डूंगरी इलाके में पैंथर का खौफ खत्म, 11 दिन बाद हुआ पिंजरे में कैद

महगाई की मार झेल रही जनता

साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि Excise Duty में और कमी करके महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत प्रदान करें. हमारी सरकार इससे होने वाली वेट राजस्व की हानि को जनहित में उठाने को तैयार हैं. केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है. डीजल के दाम ₹100 प्रति लीटर से नीचे आ गए है. प्रदेश की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 111.12 रुपए प्रति लीटर डीजल की कीमत 95.73 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.