ETV Bharat / city

जयपुर : शादी से घर लौट रहे बाइक सवार 5 युवकों को बेकाबू अज्ञात वाहन ने कुचला, 2 की मौत

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:32 AM IST

जयपुर के रेनवाल में एक अज्ञात वाहन ने चार बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
अज्ञात वाहन ने चार बाइक को मारी टक्कर

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे में रामजीपुरा के पास अज्ञात वाहन ने चार बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि दो बाइक पर पांच लोग शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे.

अज्ञात वाहन ने चार बाइक को मारी टक्कर

जबकि दो अन्य बाइक पर तीन लोग अपने घर जा रहे थे. वहीं घटना के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: कोटा: युवती ने चंबल में लगाई छलांग...डूबने से हुई मौत

बता दें कि मृतकों में पचकोडिया निवासी राजेश बलाई व लिखमा का बास निवासी हीरालाल बलाई की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी अनुसार लिखमा का बास से पचकोडिया बारात आई थी. जिसमें खाना खाकर वापिस घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. इसी दौरान दो अन्य बाइक के भी वाहन ने टक्कर मार दी.

अलवर में ट्रेलर और बोलेरो में भिड़ंत, एक की मौत..

अलवर-सिकंदरा मेगा हाइवे मार्ग स्थित गोठ की चौकी के समीप ट्रेलर और बोलेरो में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. एएसआई सत्यबीर ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना मिली कि गोठ की चौकी के समीप एक्सीडेंट हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे. जहां बोलेरो में सवार एक की मौत हो चुकी थी व एक अन्य घायल हो गया. जिसे एंबुलेंस से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.