ETV Bharat / city

एसओजी के हत्थे चढ़े दो हथियार तस्कर, मध्य प्रदेश से जुड़े तस्करों के तार

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:11 PM IST

हथियार तस्कर,  जयपुर एसओजी की कार्रवाई , एसओजी मुख्यालय , तस्कर गिरफ्तार, arms smuggler, Action of Jaipur SOG , SOG Headquarters,  smuggler arrested, jaipur news
हथियार तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश से राजस्थान में हथियारों की तस्करी करने वाले दो अपराधियों को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 5 पिस्टल, 9 मैगजीन और 162 कारतूस जब्त किए हैं.

जयपुर. एसओजी मुख्यालय में अधिकारियों को लगातार यह इनपुट मिल रहा था कि कुछ समय से मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में हथियार तस्करी कर राजस्थान में लाए जा रहे हैं. जिन्हें मध्य प्रदेश से राजस्थान में लाने के बाद अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जा रहा है. इस पर एसओजी ने संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखनी शुरू की और तस्करों की धरपकड़ के लिए जयपुर से एक टीम जोधपुर के पाली के लिए रवाना की गई.

मुखबिर तंत्र से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने पाली-जोधपुर हाईवे पर हथियारों के साथ दो तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की. दोनों तस्करों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है.

पढ़ें: असल अभ्यर्थियों की जगह NEET की परीक्षा देने जयपुर से दिल्ली जा रहे गैंग का खुलासा, सरगना सहित 10 गिरफ्तार

एसओजी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए हथियार तस्कर सुनील कुमार घांची और जेठाराम घांची दोनों ही बाड़मेर के बालोतरा के रहने वाले हैं. काफी लंबे समय से दोनों हथियार तस्करी के काम में लिप्त हैं और मध्य प्रदेश से हथियार तस्करी कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करने का काम करते हैं.

एसओजी ने आरोपियों के पास से 5 पिस्टल, 9 मैगजीन और 162 कारतूस जब्त किए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ जारी है. आरोपी हथियार मध्यप्रदेश में किस जगह से लेकर आए हैं और राजस्थान में किन लोगों को सप्लाई करने वाले थे. इन तमाम पहलुओं को लेकर एसओजी की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.