ETV Bharat / city

अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, बदमाशों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, रिवाल्वर और 5 कारतूस बरामद

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 3:16 PM IST

जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  पांच कारतूस बरामदट  अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई  jaipur news  rajasthan news  Kanota Police Station  Jaipur Police Commissionerate
अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट जिला डीएसटी टीम और कानोता थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल ऑटोमेटिक, एक रिवाल्वर और पांच कारतूस बरामद किए हैं.

जयपुर. पुलिस ने अवैध हथियारों के मामले में आरोपी पवन सिंह और लोकेश सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी आनंदपाल गैंग से संबंध रखते हैं, और दोनों शातिर बदमाश हैं. आरोपियों के खिलाफ पहले से जयपुर समेत अजमेर, चूरू, सीकर में रंगदारी, लूट, हत्या समेत अनेक अपराधिक मामले दर्ज हैं. आयुध अधिनियम के तहत आरोपी पवन सिंह के खिलाफ 5 मामले और आरोपी लोकेश सिंह के खिलाफ चार मामलों में चालानशुदा है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन चलाया जा रहा है. डीएसटी ईस्ट जिला पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हथियारों के साथ कानोता थाना इलाके में जामडोली के आसपास गंभीर वारदात करने की फिराक में है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी बस्सी सुरेश सांखला के निर्देशन में कानोता थाना अधिकारी नरेंद्र खीचड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की. ईस्ट जिला डीएसटी टीम और कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामडोली से आरोपी पवन सिंह उर्फ एपी जसरासर को एक पिस्टल ऑटोमेटिक मैगजीन लोडेड और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे आरोपी लोकेश सिंह उर्फ लोकेंद्र सिंह को एक देसी रिवाल्वर लोडेड और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, कानोता थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में प्रदूषण रहित वाहन चलाना हुआ मुश्किल, विभाग चला रहा है जांच अभियान

15 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद, ध्वनि नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 मामले दर्ज

राजधानी जयपुर की ईस्ट जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है. वहीं राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 6 मामले दर्ज किए गए है. साथ ही एक स्थाई वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक अवैध शराब बिक्री, ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था. कानोता थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई, ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने सूचना एकत्रित करते हुए कानोता थाना इलाके के रीको एरिया हीरावाला में आरोपी पप्पू सांसी को अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं कानोता थाना इलाके में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से ध्वनि प्रदूषण करने वाले 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम- 1963 के तहत मामला दर्जकर जांच पड़ताल की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने करीब 10 साल से फरार स्थाई वारंटी चिरंजीलाल को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.