Jaipur Online Fraud : रेलवे टिकट बुकिंग ऐप को अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:26 PM IST

Fraud in the name of updating railway ticket booking app

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया (Fraud in the name of updating IRCTC app) है. आरोपियों ने रेलवे टिकट बुकिंग ऐप को अपडेट कर टिकट बुक करने के नाम पर ठगी की थी. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है.

जयपुर. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने रेलवे टिकट बुकिंग ऐप (Accused arrested of Online Fraud in Jaipur) को अपडेट कर टिकट बुक करने के नाम पर ठगी की थी. गुरुवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ठगी करने वाले धनबाद झारखंड निवासी आरोपी सरयू प्रसाद और नालंदा बिहार निवासी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक पीड़ित हेमा हाडा ने 22 अक्टूबर 2020 को (Fraud in the name of updating IRCTC app) साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि रेलवे की ऐप पर टिकट बुक करने के दौरान ऐप अपडेट करने के नाम पर कुल 2,25,703 रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के निर्देशन में एसीपी चिरंजीलाल मीणा और साइबर क्राइम थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें. क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला से की ठगी, 77 हजार का ट्रांजेक्शन किया

पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया. मुखबिर की (Online Fraud in Jaipur) सूचना पर आरोपी सरयू प्रसाद और प्रकाश कुमार को चिह्नित करते हुए उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस की स्पेशल टीम ने झारखंड और बिहार से आरोपियों को दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

साइबर क्राइम थाना अधिकारी सतीश चंद के मुताबिक आरोपियों की ओर से पीड़ित महिला को फोन किया गया था. फोन करके रेलवे की टिकट बुकिंग ऐप आईआरसीटीसी को अपडेट करने के नाम पर पीड़ित महिला से क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवाया था. इसके जरिए मोबाइल का सारा एक्सेस प्राप्त कर लिया था. इसके बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर जाकर मोबाइलों और अन्य सामान के आर्डर करके पीड़ित महिला के खाते से ऑनलाइन पेमेंट कर दिया. आरोपियों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों से अन्य साथियों और वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.