ETV Bharat / city

सर्दी की पहली मावठ के बाद से प्रदेश में तापमान गिरना जारी

author img

By

Published : Nov 21, 2020, 9:06 PM IST

माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, bitter cold at Mount Abu
राजस्थान के तापमान में गिरावट

प्रदेश में 15 नवंबर को हुई सर्दी की पहली मावठ के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां शुक्रवार रात माउंट आबू का तापमान भी गिरकर 1 डिग्री तक पहुंच गया. जिसके बाद ये सीजन की सबसे सबसे सर्द रात में दर्ज की गई है.

जयपुर. प्रदेश में पहली मावठ के बाद तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 1 सप्ताह से दिन और रात के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. एक तरफ जहां रात के तापमान में करीब 7 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शुक्रवार रात माउंट आबू का तापमान गिरकर 1 डिग्री तक पहुंच गया, जोकि इस सीजन की सबसे सर्द रातों में से एक है.

जयपुर में भी बीती रात तापमान 11 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. बीते 1 सप्ताह में राजस्थान के कई जिलों में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में जहां रात का पारा 1 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं चूरू, सीकर, पिलानी, अजमेर और भीलवाड़ा में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा.

प्रदेश में कुछ इस तरह रहा न्यूनतम तापमान

  • अजमेर 9.5 डिग्री
  • भीलवाड़ा 9.2 डिग्री
  • अलवर 12. 4डिग्री
  • जयपुर 1. 1 डिग्री
  • पिलानी 7. 9 डिग्री
  • सीकर 6. 5 डिग्री
  • कोटा 11. 9 डिग्री
  • सवाई माधोपुर 12 डिग्री
  • बूंदी 12. 4 डिग्री

पढ़ें - मथुरा-आगरा रूट की ट्रेनें एक माह तक अलवर रेल मार्ग से होंगी संचालित

रात के तापमान के साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते सप्ताह तक जहां दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा था. वहीं अब दिन का तापमान गिरकर 24 डिग्री के नीचे तक आ गया है. जिससे दिन में भी तेज सर्द हवाओं का दौर शुरू होने लग गया है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटों में प्रदेश के उत्तरी भागों में पारा करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. साथ ही चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू और सीकर आसपास के क्षेत्रों में शीत लहर चलने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जारी कर की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.