ETV Bharat / city

SPECIAL : कोरोना के साये में उपचुनाव प्रचार...सोशल मीडिया को भाजपा ने बनाया हथियार

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:20 PM IST

Rajasthan by-election,  Rajasthan by-election promotion,  BJP campaigning by-election through social media
बूथ स्तर तक भाजपा मीडिया विंग मजबूत

कोरोना महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. इसी बीच राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनावी प्रचार भी चल रहा है. लेकिन यह परंपरागत प्रचार पर कोरोना के डर के साये में हो रहा है. इसलिए जरूरी है राजनीतिक दल सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करें, ताकि आम जनता में संक्रमण फैलने का खतरा कम हो.

जयपुर. राजस्थान में सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा सीटों पर आगामी 17 अप्रैल को चुनाव है. उससे ठीक पहले सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं. प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान तीनों ही स्थानों पर बड़ी चुनावी सभा और रैलिया हुईं, जिसमें कोविड-19 की गाइडलाइन टूटी और संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आया. ऐसे में प्रचार के विकल्पों पर अमल जरूरी है. देखिये यह रिपोर्ट

कोरोना के साये में उपचुनाव, प्रचार का सोशल मीडिया सही हथियार

राजनीतिक दलों के नेता और पदाधिकारियों को भी इस बात की जानकारी है कि चुनाव प्रचार की नैया कोविड-19 की इस महामारी के बीच तेज रफ्तार से आगे नहीं बढ़ाई जा सकती. लिहाजा वैकल्पिक रूप से सोशल मीडिया को चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने अपना हथियार बनाया है. उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ दिन पहले ही हुआ है. लेकिन भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने सभी उपचुनाव क्षेत्रों में अपना प्रचार अभियान कुछ महीने पहले ही शुरू कर दिया था.

Rajasthan by-election,  Rajasthan by-election promotion,  BJP campaigning by-election through social media
बूथ स्तर तक भाजपा मीडिया विंग मजबूत

पढ़ें-उपचुनाव की जंग: भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, सभी खेमों के नेताओं को जगह

प्रदेश सरकार और कांग्रेस को किन मुद्दों पर घेरा जाए, इससे जुड़ी पोस्ट तो लगातार ट्विटर, व्हाट्सएप और फेसबुक पेज के जरिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता जारी कर ही रहे हैं. लेकिन चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद वीडियो मैसेज पर भी जोर दिया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ही भाजपा केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को गिना कर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट भी मांग रही है. अब चुनावी सभाओं में भले ही जनता जनार्दन न आए, लेकिन नेताओं के वीडियो मैसेज जारी कर आम जनता तक पहुंचाए जा रहे हैं ताकि प्रचार का काम यथावत चलता रहे.

Rajasthan by-election,  Rajasthan by-election promotion,  BJP campaigning by-election through social media
भाजपा का सोशल मीडिया तंत्र पुख्ता

सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा एक्टिव भाजपा है. भाजपा ने बकायदा सोशल मीडिया विभाग भी बना रखा है. जो बूथ से लेकर मंडल और जिले से प्रदेश स्तर तक अपनी कार्यकारिणी भी बना चुका है. साथ ही उपचुनाव क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप के साथ ही फेसबुक ट्विटर आदि का भी बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए अलग से टीम भी तैनात की गई है.

Rajasthan by-election,  Rajasthan by-election promotion,  BJP campaigning by-election through social media
हर पार्टी के प्रचार में ये भीड़ खतरनाक है

सरकार के खिलाफ भाजपा का सोशल वॉर

प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया की टीम विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में विभिन्न मुद्दों पर पोस्ट जारी कर प्रदेश सरकार को घेर रही है. जिसमें खासतौर पर प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाएं, महिला अपराध, किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, विभिन्न विभागों में अटकी भर्तियां, बेरोजगार संघ, कर्मचारियों की मांग पर विभिन्न समाजों के आंदोलन और कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान शामिल हैं.

पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहलोत सरकार गंभीर, कैबिनेट ने नई महिला नीति का किया अनुमोदन

इसके अलावा बीजेपी सोशल मीडिया विंग केंद्र के मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी पोस्ट भी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर रही है. जिससे आम जनता तक भाजपा सरकार का काम पहुंच सकें और उसके आधार पर वोट मिल सकें.

Rajasthan by-election,  Rajasthan by-election promotion,  BJP campaigning by-election through social media
17 अप्रैल को होंगे 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बहराल कोविड-19 के इस दौर में सोशल मीडिया राजनीतिक दलों के लिए प्रचार प्रसार का एक सशक्त माध्यम तो साबित होगा ही. साथ ही एक दूसरे पर सियासी हमले करने का राजनीतिक हथियार के रूप में भी इसका इस्तेमाल बखूबी किया जा रहा है. हालांकि यह बात और है कि शत प्रतिशत जनता सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करती केवल युवा वर्ग और शिक्षित वर्ग की सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं.

लेकिन वोटरों का यह वर्ग भी काफी बड़ा है जो किसी भी राजनीतिक दल की जीत और हार में अपनी अहम भूमिका निभाता है. अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर वोटरों को कौन कितना लुभा पाता है, ये 2 मई को जब चुनाव परिणाम आएगा तभी सामने आ सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.