ETV Bharat / city

राजस्थान बजट 2020 : SMS हॉस्पिटल को मिली बड़ी सौगात, जल्द बनेगा गैस्ट्रो सर्जरी विभाग

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:43 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार विधानसभा में पेश किया. गहलोत ने इस बजट में जयपुर के एसएमएस अस्पताल को नई सौगात दी है. यहां अब गैस्ट्रो सर्जरी विभाग बनाया जाएगा. इसके अलावा जूनियर रेजिडेंट के 69 पदों को सीनियर रेजिडेंट में क्रमोन्नत किया जाएगा.

jaipur news, jaipur sms hospital, सीएम अशोक गहलोत, budget 2020 rajasthan, राजस्थान बजट 2020
बजट में एसएमएस हॉस्पिटल को मिली बड़ी सौगात

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार राज्य का बजट पेश किया. जहां हर क्षेत्र के लिए सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणाएं की. ऐसे में निरोगी राजस्थान की बात करने वाले सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल को लेकर बड़ी घोषणा की है. जिसके बाद सबसे अधिक लाभ इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा.

बजट में एसएमएस हॉस्पिटल को मिली बड़ी सौगात

सीएम अशोक गहलोत ने बजट की शुरुआत करते हुए हाल ही में सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए हार्ट ट्रांसप्लांट का जिक्र किया और हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली टीम को बधाई दी. बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल को बड़ी सौगात दी. जिसके तहत सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कि अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने के लिए गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी. सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सहायक आचार्य के 4 पद भी स्वीकृत किए हैं. इसके अलावा जूनियर रेजिडेंट के 69 पदों को सीनियर रेजिडेंट में क्रमोन्नत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

एसएमएस हॉस्पिटल पर वर्तमान कॉटेज वार्ड के स्थान पर 8 मंजिला नया आईपीडी भवन बनाया जाएगा. जहां कॉटेज वार्ड के साथ-साथ सामान्य वार्ड सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. इसका काम 2 साल में पूरा किया जाएगा और इसमें करीब 28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कि SMS अस्पताल में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही ब्रेन ट्यूमर सेरेब्रल एंजियोग्राफी के लिए डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन की खरीद भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.