ETV Bharat / city

उनियारा से टिकट के दावेदार रहे व्याख्याता ने गहलोत सरकार के मंत्री पर लगाया धमकाने का आरोप, जनसुनवाई में लगाई गुहार

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:39 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:53 PM IST

उनियारा से कांग्रेस के टिकट के दावेदार रहे व्याख्याता विक्रम गुर्जर ने गहलोत सरकार के मंत्री पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले विक्रम ने गुरुवार को जनसुनवाई में गुहार लगाई और कहा कि हमें पिछली सरकार में भी राजनीतिक द्वेष के कारण प्रताड़ित किया गया.

jaipur news, राजस्थान की खबर

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को हुई जनसुनवाई में एक ऐसा भी मामला आया जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ये वाकया है कांग्रेस से उनियारा के टिकट के दावेदार रहे और वर्तमान में टोंक में व्याख्याता पद पर आसीन प्रो. विक्रम गुर्जर की, जो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं.

गहलोत सरकार के मंत्री पर गभीर आरोप

गुर्जर ने आज जनसुनवाई के दौरान मंत्री लाल चंद कटारिया को अपनी तबादले की परिवेदना रखी. बाद में मीडिया से बात करते हुए विक्रम गूर्जर ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी पर धमकाने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अब भी आरएसएस आईडियोलॉजी के लोग मुख्य सीटों पर बैठे हैं. जबकि सैक्यूलर विचारधारा के लोगों को पिछली सरकार ने चुन-चुन कर हजारों किमी दूर स्थानांतरित कर दिया था. गुर्जर ने कहा कि सरकार बदलने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि अब आरएसएस के ऐसे कर्मचारियों को हटाया जाएगा, साथ ही सैक्यूलर विचारधारा के अधिकारियों-कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है.

पढ़ें : सियासी जंग में कालीचरण सराफ की एंट्री...कहा- अर्चना शर्मा फूलिश लेडी, उसके बयान पर प्रतिक्रिया देना मेरा स्तर नहीं

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय उनका तबादला भीनमाल राजनीतिक द्वेष के चलते किया गया था. लेकिन वो अब भी टोंक में कार्यरत हैं, जिसकी परिवदेना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भेजी है. बावजूद इसके अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मंत्री के ओएसडी खुद ही आरएसएस से जुड़े हैं तो ऐसे में उनको न्याय कैसे मिलेगा. पांच साल तक जो भाजपा सरकार में प्रताड़ित हुए वो अब भी प्रताड़ित हैं. हमें प्रताड़ित इसलिए किया गया कि हम सैक्यूलर आईडियोलॉजी के थे.

गुर्जर ने कहा कि वो लगातार उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिल रहे हैं, लेकिन वो उनकी कोई बात नहीं सुनते नहीं हैं और साथ ही उन्हें धमकाते भी हैं. गुर्जर ने कहा कि इस बारे में जब वो भाटी से बात करते हैं तो भाटी उनको आंख दिखाते हैं. एक प्रोफेसर के लिए तो यही बहुत होता है. वहीं, इस मामले पर बोलते हुए मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का हक है. ऐसे में विक्रम गुर्जर ने भी अपनी बात रखी है.

Intro:उनियारा से कांग्रेस के टिकट के दावेदार रहे सचिन पायलट के समर्थक व्याख्याता विक्रम गूर्जर ने जनसुनवायी में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी पर लगाया धमकाने का आरोप बोले हमे पिछली सरकार में भी राजनितीक दूराभाव से भेजा गया हजारों किमी दूर अब सरकार बनने के बाद भी नही आये अच्छे दिन,मंत्री भंवर सिंह भाटी के ओएसडी खूद आरएसएस के कैसे मिलेगा हमे न्यायBody:राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में हुई जनसुनवायी में आज एक ऐसा भी मामला आया जिसने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींच लिया और वो था कांग्रेस से उनियार के टिकट के दावेदार रहे ओर वर्तमान में टोंक में व्याख्याता पद पर आसीन प्रो विक्रम गूर्जर की जो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के कटटर समर्थक माने जाते है।गूर्जर ने आज जनसुनवायी के दौरान मंत्री लाल चंद कटारिया को अपनी तबादले की परिवेदना रखी बाद में मीडिया से बात करते हुए विक्रम गूर्जर ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी पर धमकाने के सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अब भी आरएसएस आईडियोलोजी के लोग मुख्य सीटों पर बैठे है जबकि सैक्यूलर विचारधारा के लोगों को पिछली सरकार ने चुन चुनकर हजारों किमी दूर स्थानानतरीत कर दिया था।गूर्जर ने कहा कि सरकार बदलने के बाद उन्हे उम्मीद थी कि अब आरएसएस के ऐसे कर्मचारियों को हटाया जायेगा ही साथ ही सैक्यूलर विचारधारा के अधिकारीयों कर्मचारीयों को इसका फायदा मिलेगा लेकिन अब तक ऐसा नही हुआ है ।उन्होने कहा कि पिछली सरकार के समय उनका तबादला भीनमाल राजनितीक दवेश के चलते किया गया था और वो अब भी टोंक में कार्यरत हैं जिसकी परिवदेना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर साथ साथ सोनिया गांधी,राहुल गांधी को भेजी है लेकिन अब तक कोई फायदा नही हुआ है।इसके आगे उन्होने कहा कि मंत्री के ओएसडी जय भारत सिंह खूद ही आरएसएस से जूडे है तो ऐसे में उनको न्याय कैसे मिलेगा।पांच साल तक जो भाजपा सरकार में प्रताडित हुए वो अब भी प्रताडित है हमे प्रताडित इसिलिए किया गया कि हम सैक्यूलर आइ्रडियोलोजी के थे।गूर्जर ने कहा कि वो लगातार उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिल रहे है लेकिन वो उनकी कोई बात सूनते नही है और साथ ही उनके धमकाते भी है गूर्जर ने कहा कि इस बारे में जब वो भाटी से बात करते हैं तो वो उनको आंख दिखाते है एक प्रोफेसर के लिए तो यही बहुत होता है वही इस मामले पर बोलते हुए मंत्री लाल चंद कटारिया ने कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का हक है ऐसे में विक्रम गूर्जर ने भी अपनी बात रखी है।
बाइट विक्रम गूर्जर कांग्रेस समर्थित व्याख्याता
लाल चंद कटारिया कृषि मंत्री राजस्थान सरकार Conclusion:
Last Updated :Oct 10, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.