ETV Bharat / city

भारत-चीन सीमा विवाद पर पूरी स्थिति स्पष्ट करे केंद्र सरकार : सचिन पायलट

author img

By

Published : Jun 19, 2020, 5:19 PM IST

भारत-चीन तनाव को लेकर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि भारत-चीन बॉर्डर पर जो हालात इस समय उत्पन्न हो रहे हैं, वह काफी दुखद हैं. केंद्र सरकार को बॉर्डर की पूरी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

सचिन पायलट से जुड़ी खबर, latest news of sachin pilot, india china border clash, sachin pilot latest comment
सचिन पायलट का भारत चीन विवाद पर बयान

जयपुर. चीनी सेना द्वारा हमले में देश के उच्च सैन्य अधिकारियों सहित 20 जवानों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. भारतीय जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने की जाएगी. आज देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है. चीन ने निहत्थे सैनिकों के पीठ पीछे जो वार किया है, वह निंदनीय है. राजधानी में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सचिन पायलट भी मौजूद रहे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ये बातें कही.

सचिन पायलट का भारत चीन विवाद पर बयान

पायलट ने कहा कि जो हालात इस समय बॉर्डर पर बने हुए हैं, वह चिंता का विषय है. ऐसे में अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करे. देश का नागरिक जानना चाहता है कि मौजूदा समय में बॉर्डर पर किस तरह के हालात हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी पायलट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त कार्रवाई की बात भी कही है, लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है.

पढ़ें: राज्यसभा चुनाव 2020ः CM अशोक गहलोत सहित कई राजनैतिक दिग्गजों ने किया मतदान

राज्यसभा चुनाव को लेकर दिया ये बयान...

राज्यसभा चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को बधाई दी है. पायलट ने कहा कि चुनाव को लेकर काफी अफवाहें फैलाई गई थीं, लेकिन कुछ ही देर में नतीजे सबके सामने आ जाएंगे और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.