ETV Bharat / city

पशुधन सहायक भर्ती : पद वृद्धि और परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन...

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 10:55 PM IST

पशुधन सहायक भर्ती (Livestock Assistant Recruitment) में पदों की वृद्धि की मांग और जून में प्रस्तावित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आज राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

protest by applicants of Livestock Assistant Recruitment
पशुधन सहायक भर्ती अभ्यर्थियों का हंगामा

जयपुर. पशुधन सहायक भर्ती (Livestock Assistant Recruitment) में पदों की वृद्धि की मांग और जून में प्रस्तावित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आज (मंगलवार) को प्रदर्शन किया. ये अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे और वहां नारेबाजी कर विरोध-प्रदर्शन किया. युवाओं ने जलधारी भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, जलधारी भर्ती में पद बढ़ाए जाने और इसमें डिप्लोमाधारी पशुधन सहायकों को लाभ देने और कई अन्य विभिन्न लंबित मांगों को लेकर भी यहां प्रदर्शन किया.

राजस्थान बेरोजगार तकनीकी कर्मचारी संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि कोविड के कारण उपजे हालात में उनके एकेडमिक एग्जाम देरी से (Covid Effect On RSMSSB exam 2022) हुए और परिणाम भी देरी से आया.

पशुधन सहायक भर्ती अभ्यर्थियों का हंगामा

पढ़ें- Computer Instructor Recruitment 2022: फर्जी प्रमाण पत्र, डिग्री या डिप्लोमा बनाने वाले अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी अन्य प्रतियोगी परीक्षा में अनुमति

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए सरकार ने कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया नोडल एजेंसी, सिलेबस भी जारी

पहले कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने कैलेंडर में यह परीक्षा जुलाई में करवाने का एलान किया था. जबकि अब जून में यह परीक्षा करवाने का फैसला लिया गया है. इससे उन्हें तैयारी का समय नहीं मिल पाएगा. उन्होंने इस भर्ती में पद बढ़ाने की भी मांग रखी है.

ये भी पढ़ें- Recruitment Notification In Rajasthan : उपेन यादव ने की कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात..भर्तियों पर ये बोले

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 11 मार्च 2022 को पशुधन सहायक के 1136 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी. जिसमें पशुधन सहायक भर्ती ( Rajasthan Pashudhan Sahayak Recruitment 2022) में नॉन टीएसपी के 981 और टीएसपी के 155 पद हैं. आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2022 से शुरू करने की बात थी. परीक्षा का आयोजन 4 जून 2022 को होना बताया गया है. इसी तिथि को लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं.

Last Updated : Mar 15, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.