ETV Bharat / city

Road Accident In Jaipur: ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी कार, डॉक्टर की मौत...दूसरा गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 2:32 PM IST

जयपुर के घाटगेट इलाके में भीषण सड़क हादसे में एक चिकित्सक की मौत (Road Accident In Jaipur) हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. दोनों डॉक्टर जयपुर से दौसा जा रहे थे.

Road Accident In Jaipur
Road Accident In Jaipur

जयपुर. राजधानी के घाटगेट इलाके में रविवार रात सरियों से भरा ट्रैक्टर कार में घुस (Road Accident In Jaipur) गया. इस हादसे में डॉक्टर के सीने में सरिया घुस गई जिसके चलते उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरा डॉक्टर गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. दरअसल सड़क पर रोड लाइट के न होने से अंधेरा था. जिसकी वजह ट्रॉली से 5 फुट तक बहार लदी सरियों को कार सवार देख नही पाए. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों को लहूलुहान हालत में (Doctor Died in Road acccident) सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान चिकित्सक ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक प्रवीण अलवर के जिला अस्पताल में डेंटिस्ट के पद पर पदस्थापित थे. दूसरा डॉक्टर अमित कुमार फिजिशयन है. दोनों अपने परिवार के लिए शॉपिंग करने जयपुर आए थे. जवाहर सर्किल में डब्ल्यूटीपी मॉल से शॉपिंग करने के बाद वह दौसा जा रहे थे. इस बीच यह सड़क हादसा (Car collided with tractor trolley in Jaipur ) हो गया.

ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिक मात्रा में सरिए भरे हुए थे. लोहे के सरिए ट्रॉली के 5 फुट तक बाहर निकले थीं. अंधेरे की वजह से कार में सवार लोगों को अंदाजा नहीं लग पाया और उनकी कार ट्रॉली में जा घुसी. बता दें कि सरिए कांच को तोड़ते हुए सीधा डॉ प्रवीण के सिर और छाती में घुस गए. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है. इस पूरे प्रकरण की जांच एक्सीडेंट थाना ईस्ट पुलिस कर रही है.

थाना ईस्ट पुलिस के मुताबिक दौसा निवासी डॉक्टर प्रवीण और उनके साथी डॉक्टर अमित परिवार के लिए शॉपिंग करने जयपुर आए थे. जयपुर में शॉपिंग के बाद वह दोनों वापस दौसा के लिए रवाना हो गए. इस बीच घाटगेट के नजदीक उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा भिड़ी. अमित कार चला रहे थे और प्रवीण उनके बगल में बैठे थे. प्रवीण के सीने और सिर में 12 और 16 एमएम के सरिए घुस गए. वहीं हादसे में अमित के सिर पर सरियों से गंभीर चोटें लगी हैं. इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ट्रैक्टर को घटनास्थल पर छोड़ कर मौके से फरार हो गया. मौत की खबर सुनकर प्रवीण के घर में कोहराम मचा हुआ है. दुर्घटना में प्रवीण के सिर पर इतनी चोटें आई कि उनकी खोपड़ी तक बिखर (Car collided with tractor trolley in Jaipur ) गई.

पढ़ें. Road accident in Behror: बहरोड़ सड़क हादसे में विद्युत पोल से टकराया ट्रक, एक बड़ा हादसा टला

घाटगेट चौराहे के नजदीक रात में जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर रोड लाइटें तक नहीं हैं. ट्रैक्टर में लगी ट्रॉली में भी बैक लाइट नहीं थी. करीब पांच फीट तक सरिए बाहर निकले हुए थे. सरियों पर किसी तरह का सफेद कपडा या कोई निशान भी नहीं लगाया गया था, जिससे सरिये होने के बारे में जानकारी कार सवारों को नही मिल सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.