ETV Bharat / city

REET Exam row: अब 'आप' ने CBI जांच की रखी मांग

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:44 AM IST

REET Exam row
'आप' ने CBI जांच की रखी मांग

रीट परीक्षा को लेकर हो रही सियासत में अब आप यानी आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है. आप ने प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा (BJP) की तर्ज पर ही सीबीआई जांच की मांग रखी है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री को इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए इस्तीफे की बात कही है.

जयपुर: प्रदेश में रीट परीक्षा 2021 (Reet Exam 2021) का आयोजन तो हो गया लेकिन समस्या 'सत्र' जारी है. अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी रीट परीक्षा पेपर लीक (REET Paper Leak) मामले में सीबीआई जांच (CBI) और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) को हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सतीश पूनिया का CM को पत्र : रीट परीक्षा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराएं..शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करें

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार (Khemchand Jagirdar) ने एक बयान जारी कर यह मांग की साथ ही यह भी कहा कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस, माल कमाने के लिए उनके पास एक ही व्यक्ति होता है वो है बत्तीलाल.

आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है जब बत्तीलाल जैसे व्यक्ति के संबंध कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में उजागर हुए हों. आम आदमी पार्टी ने रीट परीक्षा 2021 को तत्काल रद्द करके नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग की कि है.

Congress Vs BJP में आप की जगी उम्मीद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा है कि जिस तरह से राजस्थान में भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress)के बीच मिला-जूली का खेल चल रहा है उसके बाद प्रदेश की जनता अब तीसरे विकल्प की तलाश में हैं और आम आदमी पार्टी राजस्थान में जनता को तीसरा विकल्प देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.