ETV Bharat / city

RAS Mains Exam 2021 : चार अभ्यर्थियों की बिगड़ी तबीयत...किरोड़ी और राठौड़ ने धरनास्थल पहुंचकर मांग का किया समर्थन

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 10:00 PM IST

Student protest in Jaipur
Student protest in Jaipur

RAS मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग (Demand to extend the date of RAS main exam) को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (Student protest in Jaipur) जारी है. यहां अनशन पर बैठे चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, उन्होंने मांगें पूरी होने तक उपचार लेने से भी मना कर दिया है.

जयपुर. RAS मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग (Demand to extend the date of RAS main exam) को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. यहां अनशन पर बैठे चार अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, उन्होंने मांगें पूरी होने तक उपचार लेने से भी मना कर दिया है.

दरअसल, राजस्थान लोकसेवा आयोग RAS मुख्य परीक्षा 25-26 फरवरी को करवाने जा रहा है. जबकि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सिलेबस में काफी बदलाव किया गया है. इसलिए उन्हें तैयारी के लिए कुछ समय दिया जाए. इसलिए वे परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- RAS Mains Exam 2021 : प्रवेश पत्र अपलोड होने के बाद आमरण अनशन पर बैठे 6 अभ्यर्थी, परीक्षा स्थगित करने की मांग

RAS मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग (RAS Mains Exam 2021) को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने इस परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. इससे गुस्साए अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

उनका कहना है कि सिलेबस बढ़ने के कारण उन्हें तैयारी के लिए कुछ समय दिया जाए. धरनास्थल पर तीन महिला और तीन पुरुष अभ्यर्थी अनशन पर बैठे हैं. इनमें से 4 की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों ने अस्पताल में उपचार लेने से भी मना कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

यह भी पढ़ें- RAS Mains exam 2021 : आरएएस मेंस परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी, 25 और 26 फरवरी को होगी परीक्षा

शनिवार को भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ राजस्थान विश्वविद्यालय में धरना दे रहे इन अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे और उनकी मांग को समर्थन दिया. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्य परीक्षा से पहले सिलेबस में भरी बदलाव करने के बाद भी आरपीएससी और सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. जबकि अभ्यर्थियों की तिथि आगे बढ़ाने की मांग जायज है. लेकिन सरकार सत्ता के अहंकार में डूबी है. भर्ती परीक्षाओं को सफलतापूर्वक करवाने में गहलोत सरकार विफल रही है.

Last Updated :Feb 19, 2022, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.