ETV Bharat / city

Rajasthan Cabinet Reorganization: रामलाल जाट भी लेंगे मंत्री पद की शपथ, पार्टी के सिद्धांत का रखेंगे मान...बोले- उपाध्यक्ष पद से दूंगा इस्तीफा

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:49 AM IST

राजस्थान कैबिनेट पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) में कुछ ही घण्टों का समय शेष रह गया है. कौन गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में शामिल होगा इसे लेकर स्थिति स्पष्ट है. कल रात को सूची जारी की गई इनमें रामलाल जाट (Ramlal Jat) का भी नाम हैं. जो फिलहाल उपाध्यक्ष पद पर भी आसीन है. उनसे Etv Bharat ने बात की. जाट ने बताया कि वो पार्टी के सिद्धांत का मान रखेंगे और वर्तमान पद से इस्तीफा दे देंगे.

Rajasthan Cabinet reorganization
रामलाल जाट भी लेंगे मंत्री पद की शपथ, पार्टी के सिद्धांत का रखेंगे मान

जयपुर: गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में शामिल होने वालों को लेकर जो लिस्ट जारी की गई है उसमें एक रामलाल जाट (Ramlal Jat) भी हैं. दिक्कत ये है कि रामलाल जाट उस फार्मूले में आ रहे हैं जिनके पास दो पद हैं. रामलाल जाट अभी पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं और अब उनके पास कैबिनेट का पद भी आ गया है.

ऐसे में पार्टी की 1 Man 1 Post के सिद्धांत का क्या होगा? रामलाल कहते हैं जो पार्टी का निर्णय है और जो नियम है वह उसका पालन करेंगे. अगर एक पद मिल गया है तो दूसरे पर वैसे भी वह टाइम नहीं दे पाएंगे. ऐसे में वह अपना उपाध्यक्ष का दूसरा पद छोड़ देंगे.

रामलाल जाट भी लेंगे मंत्री पद की शपथ

पढ़ें-Exclusive: यूपी में कांग्रेस टक्कर में ही नहीं, चौथे या पांचवें नंबर की लड़ाई लड़ेगी- अर्जुन मेघवाल

कैबिनेट में देरी को लेकर राजस्थान के नए कैबिनेट मंत्री बनाए गए रामलाल जाट ने कहा कि हर नेता और कार्यकर्ता यह चाहता है कि उसे जल्दी पद मिले लेकिन पार्टी और अशोक गहलोत ने परिस्थितियों को देखते हुए जो निर्णय लिया वो अच्छा था.

जाट बोले- मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और हमें पार्टी पर यह भरोसा था कि वह कार्यकर्ताओं की आवाज सुनेंगे. उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के एजेंडे और उसकी प्राथमिकता के अनुसार ही काम करेंगे.

Last Updated :Nov 21, 2021, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.