ETV Bharat / city

जयपुर समेत 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, मौसम रहा खुशनुमा

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:15 PM IST

Rajasthan weather Update
जयपुर में मौसम खुशनुमा

राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर गुरुवार से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग आगामी दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रदेश के कई जिलों में 12 से 15 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर गुरुवार सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी में 13 अगस्त से बनने वाले एक और नए कम दबाव के प्रभाव से प्रदेश में 15 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है. 12 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Rajasthan) किया गया है. वहीं गुरुवार को जयपुर के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार होते हुए नजर आए.

गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. आमेर में जल महल से आमेर तक पर्यटक वाहनों की रेलम पेल देखने को मिली. काफी घंटों तक पर्यटक जाम में फंसे रहे. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक सुचारू करने के लिए मशक्कत करते नजर आए. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे.

पढ़ें. Trains cancelled due to rain : जोधपुर से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट...

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है. डूंगरपुर, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही में कहीं-कहीं पर भारी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के दानपुर में 201 एमएम दर्ज की गई है. आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान 15 अगस्त तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, पाली, राजसमंद, नागौर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सीकर, चुरु, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली समेत अन्य जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 33 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

वहीं जोधपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.2 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 27.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें. Heavy Rain in Rajasthan: आम जनजीवन अस्त व्यस्त, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति

मौसम विभाग का पूर्वानुमान : मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत अन्य जगह पर बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर मेघ गर्जन (Monsoon in Rajasthan) और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

उदयपुर में रुक-रुक पर बारिश: झीलों की नगरी उदयपुर में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं उदयपुर की झीलों में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. वहीं लगातार बारिश से सीसारमा नदी में बहाव अब तेज हो गया है. इसका सीधा फायदा पिछोला झील को होगा. सीसारमा नदी का गुरुवार को बहाव 7 फीट के करीब पहुंच गया. इस सीजन में पहली बार सीसारमा नदी इतने वेग के साथ बह रही है.

उदयपुर में पिछले 24 घंटे में 36 एमएम यानी लगभग 1.5 इंच बरसात हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 60 एमएम बरसात सलूंबर में हुई. इसके अलावा कोटडा में 56 एमएम, जयसमंद में 54 एमएम, ओगना मे 51 एमएम, मदार में 48 एमएम, ऋषभदेव में 42 एमएम, देवास 35 एमएम, गोगुंदा 30 एमएम वहीं उदयसागर में 25 एमएम बरसात हुई है.

पढ़ें. Heavy Rain in Jodhpur : भारी बारिश से तर-बतर हुआ शहर, मंडियों में तैरती दिखीं सब्जियां...वाहन भी डूबे

उदयपुर की झीलों की वर्तमान स्थिति...

  • पिछोला झील में वर्तमान में 8 फुट 9 इंच पानी है. जबकि इसकी भराव क्षमता 11 फीट है.
  • फतेहसागर 13 फीट भराव क्षमता के साथ लबालब हो चुका है.
  • उदयसागर का जलस्तर 21.4 फिट पहुंच चुका है. वहीं इसकी भराव क्षमता 24 फीट है.
  • जयसमंद का जलस्तर 12.7 फिट पहुंच गया. वहीं इसकी भराव क्षमता 27.4 फिट है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.