गहलोत के सलाहकार लोढ़ा का मंत्री पर कमेंट, धारीवाल ने मुद्दे घुमाने में PhD कर रखी है...वाजिब अली ने उठाया ये बड़ा सवाल

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:51 PM IST

Congress MLA Targets the Ministers

विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक वाजिब अली ने फिर से अपने क्षेत्र में खाली पड़े शिक्षकों के पद का सवाल उठाया. वहीं, संयम लोढ़ा ने प्रदेश भर में अदालतों की बिल्डिंग को बनाने में हो रही देरी को लेकर मंत्री धारीवाल को घेरा. यहां जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा और क्या मिला जवाब...

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायकों ने ही मंत्रियों को घेरा. सिरोही सहित प्रदेश भर में अदालतों की बिल्डिंग को बनाने में हो रही देरी को लेकर संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के जवाब पर तंज कसते हुए सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, आपको तो पता ही है, इन्होंने मुद्दे को घुमाने में तो पीएचडी कर रखी है. वहीं, विधायक वाजिब अली ने अपने क्षेत्र में खाली पड़े शिक्षकों के पद को लेकर (Wajib Ali on Vacant Teacher Seat) सवाल खड़े किए.

दरअसल, विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक वाजिब अली ने फिर से अपने क्षेत्र में खाली पड़े शिक्षकों के पद का वह सवाल उठाया, जो उन्होंने सदन के बाहर भी मंत्री बीडी कल्ला पर आरोप लगाते हुए कहा था. इस दौरान जब सवाल के जवाब में मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदेश से जुड़े आंकड़े पेश किए तो वाजिब अली ने कहा कि मेरे क्षेत्र में 65 में से 64 उप प्राचार्य के पद खाली हैं और आधे स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं हैं और आप 2023 की भर्ती की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां हमारे क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बाकी प्रदेश से आधा है, वहां अगर शिक्षक भी आधे रखोगे तो कैसे काम चलेगा ? कैसे एजुकेशन लेवल बढ़ा सकेंगे ?

इस पर नेता प्रतिपक्ष ने भी सवाल किया कि सवाल के भाग 2 में जो पूछा है उसका उत्तर नहीं दिया गया. क्या सरकार रिक्त पद भरना चाहती है या नहीं, केवल उसका जवाब दें. क्योंकि 2023 में परीक्षा होगी या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन भाग 2 का जवाब सरकार दे. इस पर मंत्री बीडी कल्ला फिर से पूरे प्रदेश के आंकड़े देने लगे तो स्पीकर सीपी जोशी ने खड़े होकर मंत्री बीडी कल्ला को रोकते हुए कहा कि सवाल केवल नगर विधानसभा से जुड़ा है. ऐसे में स्पेसिफिक जवाब विभाग की ओर से विधायक को भिजवा दिया जाए.

पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल को दिया धारीवाल ने धन्यवाद : पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल ने भीलवाड़ा की नगर पालिका को लेकर अपने सवाल पर जवाब मिलने पर कहा कि साधारण सवाल का भी जवाब पूरा नहीं मिला. इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने उन्हें कहा कि आपके सवाल आने के बाद ही विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है और आपके सवाल के बाद ही हमारा विभाग जागृत हुआ है. भीलवाड़ा के साथ ही जहाजपुर नगर पालिका को नोटिस दिया गया है, क्योंकि इन दो नगर पालिका ने तो अपना रजिस्टर ही मेंटेन नहीं किया. हालांकि, इसके साथ ही धारीवाल ने कहा कि साल 2019 से पहले नगर पालिकाएं ऐसे रजिस्टर रखती भी नहीं थीं. लेकिन सरकार की सख्ती के बाद अब ज्यादातर नगर पालिकाओं ने रजिस्टर रखना शुरू कर दिया है और हमने अब निर्देश दिया है कि नगर पालिकाएं रजिस्टर रखकर काम करें और वार्षिक रिपोर्ट किसी ने नहीं भेजी तो हम उन्हें नोटिस भी देंगे.

पढ़ें : Lumpy in Rajasthan : भाजपा का विधानसभा की तरफ कूच, पुलिस से हुई झड़प... दी गिरफ्तारियां

धारीवाल पर संयम लोढ़ा का कमेट, आपने सवाल को घुमाने में पीएचडी कर रखी है : विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज मुख्यमंत्री के सलाहकार व निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने भी सिरोही के न्यायालय भवन को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जो वर्क ऑर्डर दिया था, उसमें एडवोकेट चैंबर बनाने भी शामिल थे, लेकिन वर्क ऑर्डर देने के बाद फाइनेंस डिपार्टमेंट ने एडवोकेट चैंबर के निर्माण को रोक दिया है. वहीं, राजस्थान में 14 न्यायिक भवनों के काम आज भी अधूरे पड़े हैं. कहीं टेंडर निरस्त हो गए हैं तो कहीं कोई और कारण है. इसे प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इस सवाल पर धारीवाल ने आंकड़े बताने शुरू किए. इस पर विधायक संयम लोढ़ा ने कमेट करते हुए कहा कि सवाल को घुमाने में तो शांति धारीवाल ने पीएचडी कर रखी है. मेरा केवल इतना कहना है कि वित्त विभाग ने एडवोकेट चैंबर से शुरू करने की बात कही है और आप जवाब घुमा रहे हैं. इस पर धारीवाल ने मामले को दिखाने का आश्वासन दिया.

भाजपा विधायक बोले- शिकार का मुकदमा कहां से दर्ज होगा, जब सरकार ही कर रही शिकार : विधानसभा में भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने भी गोडावण संरक्षण को लेकर अपना सवाल रखा. जिस पर मंत्री हेमाराम ने कहा कि उनके पास उस क्षेत्र में शिकार को लेकर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. इस पर विधायक राजवी ने कहा कि शिकार का मुकदमा दर्ज कहां से होगा, जब सरकार ही (Narpat Singh Rajvi Targets Gehlot Gvernment) शिकार कर रही है. इस मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर ने भी सदन में अपनी बात रखनी चाहिए तो स्पीकर ने उन्हें डांट लगाते हुए कहा कि अगर वह बार-बार बिना पूछे खड़े होंगे तो मैं आपको यह अधिकार नहीं दूंगा.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने इसी सवाल में पूरक प्रश्न करते हुए (Question Hour in Rajasthan Assembly) यह पूछा कि गोडावण की संख्या एक जगह 137 बताई गई है और दूसरी जगह 43 तो ऐसे में कौन सा सर्वे सही है. इस पर हेमाराम चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि यह दोनों गणना अलग-अलग सर्वे की है. इस सवाल के दौरान स्पीकर सीपी जोशी और विधायक नरपत सिंह राजवी के बीच सवाल की रिलेवेंसी को लेकर भी तर्क हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.