Lumpy in Rajasthan : भाजपा का विधानसभा की तरफ कूच, पुलिस से हुई झड़प... दी गिरफ्तारियां

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 3:45 PM IST

Bjp march to Rajasthan Assembly against Lumpy

लंपी स्किन डिजीज, प्रदेश में बढ़ते अपराध समेत कई मुद्दों को लेकर (Bjp march to Rajasthan Assembly) भाजपा मंगलवार को सड़क पर उतरी. भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए विधानसभा की तरफ कूच किया. भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 22 गोदाम सर्किल पर रोक दिया. यहां भाजपा के सांसदों के साथ प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया व अन्य नेता धरने पर बैठ गए और पुलिस को गिरफ्तारियां दीं.

जयपुर. लंपी स्किन डिजीज से हो रही गोवंश की मौत, प्रदेश में (Bjp march to Rajasthan Assembly) बढ़ते अपराध और बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में भाजपा ने विधानसभा की ओर कूच किया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता पैदल ही विधानसभा की ओर रवाना हुए, लेकिन 22 गोदाम सर्किल से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को गिरफ्तारियां दी.

प्रदर्शन में जयपुर संभाग के जिलों के अलावा भी अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. विधानसभा कूच से पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर एक बड़ी जनसभा हुई, जिसे पार्टी से जुड़े नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित तमाम वक्ताओं ने मौजूदा गहलोत सरकार को गौ हत्यारी सरकार करार दिया. वहीं पूनिया ने यह तक कह दिया कि अभी श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं और जल्द ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार का श्राद्ध हो जाएगा.

भाजपा का विधानसभा की तरफ कूच

प्रभावित पशुपालकों को दें 50 हजार का मुआवजाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (Protest Against Lumpy in Jaipur) कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार लंपी के बीच गहलोत सरकार की संवेदनहीनता देखने को मिली है. उससे आम जनता आक्रोशित हैं. पुनिया ने कहा हम विपक्ष के नाते सदन में और सड़क पर भी इस मामले को उठा रहे हैं. सरकार से मांग करते हैं कि इस बीमारी से जिस पशुपालक के गोवंश की मौत हुई है उसे 50000 का मुआवजा दें. पुनिया ने कहा इन मुद्दों को लेकर जयपुर में आंदोलन का आगाज हुआ है. जल्द ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन होंगे.

पढ़ें. रस्सी छुड़ाकर भागी गाय, भाजपा विधायक बोले- गाय सरकार से नाराज हैं

सतीश पूनिया ने कहा गहलोत सरकार केंद्र सरकार से इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करती है, लेकिन मुख्यमंत्री राजस्थान की जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में स्थानीय प्रदेश सरकारों ने इस रोग से बचाव के लिए बेहतरीन उपाय किए. आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार इसमें नाकाम रही, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गौ माता के प्रति संवेदनाएं मर चुकी हैं, यह सरकार गौ हत्यारी सरकार है.

22 गोदाम सर्किल पर धरने पर बैठे भाजपा नेताः भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च के रूप में रवाना हुए (BJP leaders detained in Rajasthan) बीजेपी प्रदर्शनकारियों को 22 गोदाम सर्किल पर पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान सतीश पूनिया और भाजपा नेताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें वहीं रोक दिया. जिसके बाद वह तमाम नेताओं के साथ यहां धरने पर बैठ गए.

पढ़ें. अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे विधायक गिरधारी महिया, कहा- लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार

इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा, भागीरथ चौधरी, रंजीता कोली, स्वामी सुमेधानंद और सुखबीर सिंह जौनपुरिया मौजूद रहे. साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और अशोक परनामी सहित पार्टी के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कुछ देर बाद भाजपा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को गिरफ्तारियां दीं. पुलिस बल ने बसों में बैठाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और तमाम नेताओं को हिरासत में लिया.

पूनिया से हुए झड़प, प्रदर्शन में अरुण चतुर्वेदी हुए चोटिलः भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान (Satish poonia Protest in Jaipur) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की पुलिस से झड़प भी हुई. वे बेरिकेडिंग पर चढ़ गए. इस दौरान सतीश पूनिया कुछ देर तक बैरिकेडिंग पर ही रहे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी को भी हल्की चोट आई. उन्हें उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया.

पढे़ं. Khachariyawas Uncut: मंत्री खाचरियावास बोले- गौमाता लंपी से और जनता बीजेपी से परेशान, पीएम के लिए चीता अहम

मरा हुआ बछड़ा सड़क पर रखकर किया प्रदर्शनः कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मरा हुआ बछड़ा भी सड़क के बीच में रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान यह कार्यकर्ता कहते रहे कि पहले नगर निगम वाले इस मरे हुए बछड़े को यहां से लेकर जाएं उसके बाद ही वह यहां से रवाना होंगे. हालांकि इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोग गाय पर हो रही इस प्रकार की सियासत को लेकर हैरान दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.