ETV Bharat / city

TOP 10 @ 11 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 11:10 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

Bikaner Fake Currency Factory: बीकानेर से देशभर में चलाए जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया भंडाफोड़

बीकानेर जिला पुलिस ने शनिवार रात को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है (Bikaner fake currency gang). हालांकि इस पूरी कार्रवाई को पुलिस ने पूरी तरह से गोपनीय रखा. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं वहीं अब तक पुलिस ने बीकानेर में तीन और नोखा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Jodhpur Murder Mystery : नासिक में पकड़ा गया गुड्डी का प्रेमी शंकर, भाई-बहन की हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार

लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना बताकर भाई बहन की हत्या करने के मामले के मुख्य आरोपी शंकर पटेल को जोधपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. जोधपुर पुलिस की एक टीम ने रविवार अलसुबाह शंकर को महाराष्ट्र के नासिक में दबोच लिया. जहां वह लक्ष्मण प्रजापति के नाम से लकड़ी के कारखाने में काम पर लगने के लिए रुका था. उसने अपने बाल कटवा लिए, जिससे कोई पहचान नहीं हो सके.

Bharatpur Saint self immolation case: गहलोत सरकार कराएगी उच्चस्तरीय जांच, परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजय बाबा (Bharatpur Saint self immolation case) के निधन पर शोक जताया है. साथ ही घटना की जांच का जिम्मा प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को देने की बात कही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मृतक संत विजय दास के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है.

देवताओं से लेकर दानव तक ने इस श्रीराम मंदिर में की है पूजा...सावन में हो रहा 51 सौ पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक...जानें क्या है खास

कोटा के श्री राम मंदिर (Special worship in Kota Shri Ram temple) में सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक मंत्रोचार के साथ मिट्टी, दही, दूध व अन्य सामग्री मिलाकर रोजाना 5100 से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग बनाने के साथ पूजा-अर्चना व अभिषेक किया जा रहा है. इसके बाद यजमानों की ओर से शिवलिंग को चंबल नदी में विसर्जित किया जा रहा है. 10 सितंबर तक होगा आयोजन.

REET Exam 2022 LIVE: चित्तौड़गढ़ में कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से निराश लौटे

REET Exam 2022: आज रीट परीक्षा का दूसरा दिन है. पहली पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. आज भी दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी. वहीं, परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल न बनाएं, केंद्र और राज्य मिलकर काम करे : रामपाल जाट

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सियासी आरोप प्रत्यारोप लगातार लग रहे हैं. केंद्र सरकार इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने में कानूनी अड़चनें बता रही है लेकिन अब किसान महासभा ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट (Rampal Jat on ERCP) ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सियासी फुटबॉल बनाने की बजाए सिंचाई प्रधान बनाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करें.

REET 2022 : रीट लेवल 2 के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू, जयपुर में एक परीक्षा केंद्र पर जांच में बरती गई लापरवाही

प्रदेश में रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 2 के दूसरे चरण की परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू हुई. परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभ्यर्थियों की कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

DNA Tests in SMS: एसएमएस अस्पताल में डीएनए जांच जल्द, करीब 5 करोड़ की लागत से होगी तैयार

राजस्थान सरकार ने बजट में जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्टिंग लैब के लिए 23.40 करोड़ का बजट जारी किया था. इसी के तहत टेस्टिंग होगी (DNA Tests in SMS). इसमें 4 साइंटिफिक ऑफिसर भी तैनात किए जाएंगे और साल के अंत तक यह लैब शुरू हो जाएगी.

Eastern Rajasthan Canal Project: सीएम गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, भाजपा से ये नेता होंगे शामिल

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर चल रहे बवाल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार (CM Gehlot all party meeting in Jaipur) को सर्वदलीय बैठट बुलाई है. मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के लिहाज से अति महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट को शुरू करने और पूरा करवाने में सभी राजनीतिक दल अपना सहयोग देंगे.

ममता हुई शर्मसारः 3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत

झालावाड़ के कामखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोगिया बेह में एक बेरहम मां ने अपने 3 दिन के नवजात की जान ले (Mother killed baby in Jhalawar) ली. मां ने नवजात को घर के पीछे स्थित जंगल में पानी से भरे गढ्ढे में फेंक दिया. इससे नवजात ने प्राण त्याग दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी मां से बच्चे को मारने की वजह को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.