ETV Bharat / city

TOP 10 @9 AM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:06 AM IST

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

rajasthan news of today
TOP 10 @9 AM

REET 2022 Exam Today: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कार्मिकों के लिए भी गाइडलाइन, जानें सब कुछ!

रीट 2022 परीक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. आज और कल यानी 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों और कार्मिकों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई (Guideline for REET 2022) है. इस बार परीक्षा हॉल में वीक्षक सरकारी कर्मचारी होंगे. आइए आपको बताते हैं परीक्षार्थियों को किन बिंदुओं का रखना है विशेष ध्यान और नकल पर रोक के लिए क्या हैं इंतजाम...

Bharatpur Saint Passes Away: आत्मदाह करने वाले बाबा विजयदास की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत

जिले के डीग क्षेत्र में आदिबद्री धाम और कनकांचल में हुए अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन के दौरान खुद को आग लगाने वाले बाबा विजयदास का दिल्ली में उपचार के दौरान देहावसान हो गया (Bharatpur Saint Passes Away). बाबा विजय दास का करीब 2 दिन से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा था. शनिवार अल सुबह करीब 2.30 बजे बाबा विजयदास की मौत हो गई.

REET 2022 Update: आज भीलवाड़ा के 23 केंद्रों पर होगा एग्जाम, परीक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित हो रही अध्यापक पात्रता परीक्षा शनिवार और रविवार को (Arrangements for REET 2022) चार पारियों मे आयोजित होगी. जिनमें करीब 33435 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसको लेकर भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी रोडवेज की अस्थाई बसें लगाई हैं.

Om Namah Shivay: चंबल के बीहड़ों में बसे हैं अचलेश्वर महादेव, दिन में तीन बार बदलते है रंग

जिले के चंबल के बीहड़ों में जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी स्थित पूर्व एवं दक्षिण दिशा में हजारों साल पुराना ऐतिहासिक अचलेश्वर महादेव (Rajasthan Mandir Mistry) मंदिर श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का केंद्र बना हुआ है. रंग बदलते शिवलिंग का रहस्य सैकड़ों सालों से बना हुआ है. वैज्ञानिक भी भगवान की इस अबूझ पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं.

Shopkeeper Attacked in Chittorgarh: चप्पल के दाम कम न करने पर दुकानदार के साथ मारपीट, दो आरोपी डिटेन

मूली बात पर शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर समुदाय विशेष के लोगों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव में पड़ोसी दुकानदार भी जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बुधराज, सदर थाना प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस टीम ने समुदाय विशेष की बस्ती पहुंचकर नामजद रिपोर्ट के आधार पर 2 लोगों को डिटेन कर लिया.

CBSE RESULT ANALYSIS: 12वीं के रिजल्ट में 7 फीसदी की गिरावट... कंपार्टमेंट में 10 गुना बढ़ोत्तरी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बीते साल कोविड-19 के चलते स्टूडेंट को परीक्षा नहीं लेकर पुराने परिणाम के आधार पर ही रिजल्ट दिया गया था. ऐसे में इस परिणाम में 12वीं कक्षा में बीते साल के परिणाम से तुलना करने पर सामने आ रहा है कि करीब 7 फीसदी की गिरावट इस साल (CBSE 12th Board results 2022) हुई.

Rajasthan Student Union : प्रदेश में 2 साल बाद होंगे छात्र संघ चुनाव... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी हरी झंडी

प्रदेश में 2 साल बाद फिर से छात्र संघ चुनाव होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संघ (student union election to restart in Rajasthan) चुनाव कराने को लेकर हरी झंडी दे दी है. कोरोना काल की वजह से 2 साल से कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे थे. लेकिन अब सीएम गहलोत की ओर से मिली अनुमति के बाद कॉलेजों में एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा शुरू होगा.

मसरफ इकबाल की जमानत याचिका खारिज, बम ब्लास्ट की साजिश में एटीएस ने किया था गिरफ्तार...

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ के जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने जोधपुर सहित अन्य शहरों में बम ब्लास्ट की साजिश करने के मामले में प्रतापनगर थाने में दर्ज मामले के आरोपी मसरफ इकबाल की जमानत याचिका (highcourt reject Masraf Iqbal bail plea) को खारिज कर दिया है. अधिवक्ता ने बताया कि याचिकाकर्ता को जोधपुर के पुलिस थाना प्रताप नगर में दर्ज विस्फोटक अधिनियम की धारा 4,5,6 के तहत दंडनीय अपराध, धारा 10, 13, 15, 16, 17, 18, 18ए, 18बी, 19, 20, 23 और 38 गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 और धारा 121, 121ए, 122, 212,465, 467, 471 को 120बी के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था.

REET 2022 : अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई इंदिरा रसोई, लेकिन इस बार निशुल्क नहीं मिलेगा भोजन...

रीट 'महोत्सव' में प्रदेश में पहुंचे अभ्यर्थियों और उनके साथ पहुंचने वाले परिजनों (Indira Rasoi for REET 2022 aspirants) के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने इंदिरा रसोई के दरवाजे खोले हैं. विभाग ने इंदिरा रसोई संचालकों को समय सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रसोई को लगातार संचालित करने और उसी अनुसार थालियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. हालांकि इस बार ये पहले की तरह निशुल्क नहीं होगी.

REET की फिक्र से दूर शिक्षा मंत्री...आखिर क्यों मुख्य सचिव की देखरेख में हो रही परीक्षा

रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई (REET 2022 in Rajasthan) को आयोजित की गई है लेकिन इसकी जिम्मेदारी से फिलहाल शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को विरत रखा गया है. पूरी परीक्षा मुख्य सचिव की देखरेख में कराई जा रही है. इस मामले में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (BD kalla on Reet exam) ने ये बातें कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.