ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 3:00 PM IST

Rajasthan top 10 news today 15 September 2022 at 3 PM
Rajasthan top 10 news today 15 September 2022 at 3 PM

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

दौसा के जस्सापाड़ा गांव में बोरवेल में गिरी मासूम

दौसा जिले के जस्सापाड़ा गांव में ये हादसा हुआ है. बोरवेल करीब 200 फीट का बताया जा रहा है (Jaspada1 year old girl falls into borewell). इसमें ही अंकिता गुर्जर नाम की एक साल की बच्ची गिरी है. जानकारी के मुताबिक मासूम करीब 60-70 फीट की गहराई पर अटकी हुई है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि बोरवेल में गिरी बालिका को सकुशल बाहर निकाला जा सके.

कोटा में लड़की को मिला प्यार में धोखा! प्रेमी पर लगाया रेप का आरोप...पुलिस बोली लिव-इन का मामला

कोटा के महावीर नगर थाने में युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा दे गुमराह करने का आरोप लगाया (Rape Allegation in Kota) है. वहीं, हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया. पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा के मुताबिक आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उन्होंने इस मामले को लिव इन रिलेशनशिप का बताया.

Gold and Silver Price Today: चमकी चांदी सोना गिरा, जानिए आज के भाव!

जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में कमी और चांदी के भाव में तेजी देखी देखने को मिली (Gold and Silver Price Today). सोने के भाव में 400 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई और चांदी में 100 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है.

स्वतंत्रता सेनानी कमला स्वाधीन का निधन, राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि

स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली स्वतंत्रता सेनानी कमला स्वाधीन का 95 साल की उम्र में निधन (Kamala Swadhin passes away) हो गया. बुधवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजन उन्हें तबीयत बिगड़ने पर महाराव भीमसिंह चिकित्सालय लेकर गए थे, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हृदय गति रुक जाने के चलते उनका निधन हुआ. उनका अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किशोरपुरा मुक्तिधाम पर किया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर नहीं होगा चुनाव, आलाकमान करेगा तय

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव (Rajasthan Congress President Election) नहीं होगा. पीसीसी अध्यक्ष को लेकर नियुक्ति का अधिकार कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ा जाएगा. वहीं, इस चुनाव के लिए 17 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जयपुर आ रहे हैं.

अब राजस्थान के पीआरओ संजय निरुपम को हटाया, सचिन पायलट हैं इसकी वजह, जानें क्यों

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बीच में संजय निरुपम को राजस्थान पीआरओ की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. यह जिम्मेदारी एपीआरओ राजेंद्र कुम्पावत को दी गई है. जानिए निरुपम को क्यों हटाया गया.

भावुक हुए पूनिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर पूरे किए 3 साल...ट्विटर पर जताया आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर डॉ सतीश पूनिया के 3 वर्ष पूरे हो गए (3 years of Satish Poonia) हैं. इस अवधि के अपने संस्मरणों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया. बुधवार देर रात पूनिया ने लंबी चौड़ी भावुक पोस्ट ट्विटर पर डाली.

Rain Alert in Rajasthan: गर्मी और उमस से मिली राहत, आज इन जिलों में होगी बारिश

राजस्थान में बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में बारिश की संभावना (Rain Alert in Rajasthan) जताई है. वहीं, 16 सितंबर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी.

Jaipur Murder Mystery: मौत के 3 महीने बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला, मोबाइल ने बताया हत्यारा कौन!

राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में युवक की मौत के 3 महीने बाद हत्या की रिपोर्ट लिखवाई गई (Report filed after 3 months of death). खास बात ये कि मोबाइल ने आरोपी का नाम बताया है! लोकेश की हत्या 11 जून को हुई थी और 14 सितम्बर को हत्या का मामला दर्ज कराया गया (Jaipur Murder Mystery).

Fuel Surcharge In Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा फ्यूल सरचार्ज का करंट, भाजपा ने लिया अडाणी का नाम!

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर सिक्योरिटी राशि की वसूली के बाद अब फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge In Rajasthan) के नाम पर 7 पैसे प्रति यूनिट तक की वसूली का करंट डिस्कॉम देने वाला है. इससे फर्म की अगले 5 साल में तगड़ी कमाई होगी. अब इस मुद्दे पर सियासत होने लगी है. भाजपा ने प्रदेश सरकार के इस मूव की निंदा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.