ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज की सौगात: 17 मार्च से जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर चलेगी एसी स्लीपर बस

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:17 PM IST

राजस्थान रोडवेज की जयपुर- लखनऊ- गोरखपुर- सोनौली मार्ग पर एसी स्लीपर बस सेवा 17 मार्च से शुरू होगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की एसी स्लीपर बस जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर संचालित होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.

Rajasthan Roadways Sleeper Bus, Rajasthan Roadways News
राजस्थान रोडवेज की सौगात

जयपुर. राजस्थान से उतर प्रदेश और नेपाल बॉर्डर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर 17 मार्च से एसी स्लीपर बस सेवा शुरू करने वाला है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह के मुताबिक पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली (नेपाल बॉर्डर) मार्ग पर एसी स्लीपर बस सेवा संचालित की जाएगी. स्लीपर बस सेवा का लाभ लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर की यात्री भी उठा सकेंगे.

पढ़ें- वैक्सीनेशन में राजस्थान बना सिरमौर, 31 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन..चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई

जयपुर से सोनौली मार्ग पर बस जयपुर से 18:20 बजे बस रवाना होकर सोनौली (नेपाल बॉर्डर) 12:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में बस सोनौली से 11:40 बजे रवाना होकर जयपुर 7:00 बजे पहुंचेगी. जयपुर से लखनऊ का किराया 1140 रुपए, जयपुर से अयोध्या का किराया 1435 रुपए, जयपुर से गोरखपुर का किराया 1680 रुपए और सोनाली नेपाल बॉर्डर का किराया 1845 रुपए निर्धारित किया गया है.

21 श्रेष्ठ रोडवेज महिला कर्मियों का सम्मान

राजस्थान रोडवेज ने 21 श्रेष्ठ महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने श्रेष्ठ और निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाली 21 महिला कर्मियों को रोडवेज मुख्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने पहली बार श्रेष्ठ और निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर राजस्थान रोडवेज की महिला कर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति पेश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.