ETV Bharat / city

राजस्थान में जल जीवन मिशन : मौजूदा वित्तीय वर्ष में 'हर घर नल कनेक्शन' की संख्या पहुंची 2 लाख के पार...

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 8:10 PM IST

प्रदेश में जल जीवन मिशन (Rajasthan Jal Jeevan Mission) के तहत ग्रामीण परिवारों को चालू वित्तीय वर्ष में 'हर घर नल कनेक्शन' की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है. रविवार तक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार राज्य में जल जीवन मिशन के तहत इस साल 2 लाख 1 हजार 211 ग्रामीण परिवारों को नए कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख हर घर नल कनेक्शन दिए जाने हैं. इस हिसाब से अब तक मात्र 7 फीसदी से कम ही काम पूरा हो पाया.

Rajasthan Jal Jeevan Mission
राजस्थान में जल जीवन मिशन

जयपुर. जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी (Minister Mahesh Joshi) ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' देने के लिए विभागीय अधिकारियों को और कड़ी मेहनत के साथ जेजेएम के कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए हैं. चालू वित्तीय वर्ष में रेग्यूलर विंग में एक लाख 56 हजार 57 तथा वृहद पेयजल परियोजनाओं में 45 हजार 154 'हर घर नल कनेक्शन' दिए गए हैं.

जेजेएम शुरू (Rajasthan Jal Jeevan Mission) होने से पहले राज्य के गांव-ढ़ाणियों में 11 लाख 74 हजार 131 परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' की सुविधा प्राप्त थी. अब प्रदेश में 21 लाख 61 हजार 293 ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही प्रदेश में 77 ग्राम पंचायतों तथा 761 गांवों के सभी परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' से जोड़ दिया गया है.

पढ़ें : जल जीवन मिशन में 3826 गांवों में 7 लाख 37 हजार से अधिक 'हर घर नल कनेक्शन' को मंजूरी...4 एस्केप रिजर्वायर्स के प्रस्ताव स्वीकृत

डॉ. जोशी ने बताया कि वर्ष 2021 में फरवरी माह से अब तक औसतन हर माह राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की एक बैठक आयोजित की गई है. इस दौरान आयोजित 10 बैठकों के बाद वर्तमान में प्रदेश के 31 हजार 536 ग्रामीण परिवारों के लिए 120 वृहद पेयजल परियोजनाओं और 8020 मल्टी एवं सिंगल विलेज परियोजनाओं सहित कुल 8140 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में ग्रामीण परिवारों को 78 लाख 3 हजार 691 'हर घर नल कनेक्शन' की स्वीकृतियां उपलब्ध हैं.

पढ़ें : जल जीवन मिशन : नल से जल पाने की रेस में पिछड़ा राजस्थान....गोवा, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार और पांडिचेरी के हर घर में पहुंचा नल से जल

जलदाय मंत्री (Mahesh Joshi) ने बताया कि प्रदेश में इस साल 30 लाख ग्रामीण परिवारों को 'हर घर नल कनेक्शन' देने के लक्ष्य की तुलना में अब तक विभाग द्वारा रेग्यूलर विंग और वृहद पेयजल परियोजनाओं में स्वीकृत ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं में 22 लाख 37 हजार 967 'हर घर नल कनेक्शन' के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं. वर्तमान में 18 लाख 52 हजार 396 'हर घर नल कनेक्शन' देने का कार्य मौके पर चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.