ETV Bharat / city

कांग्रेस की स्थिति अच्छी, उपचुनाव में चारों सीटें जीतेंगे : अजय माकन

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:10 PM IST

rajasthan congress incharge ajay
कांग्रेस की स्थिति अच्छी

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन आज राजस्थान दौरे को लेकर देर रात जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. अजय माकन के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली से जयपुर पहुंचे. माकन ने विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि इन सभी सीट पर कांग्रेस की स्थिति अच्छी है और कांग्रेस इन पर जीत हासिल करेगी.

जयपुर. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को राजस्थान दौरे को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. माकन के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी दिल्ली से जयपुर पहुंचे. यह दोनों नेता स्पाइस जेट की फ्लाइट sg-2836 से दिल्ली से जयपुर पहुंचे हैं. दोनों का स्वागत करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के नेता भी मौजूद रहे.

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन...

वहीं, इन दोनों ही नेताओं की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस दौरान अजय माकन ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग राजस्थान में भी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द उपचुनाव हो और यहां पर जो सीट खाली है उन्हें जल्द से जल्द वापस से भरा जा सके. अजय माकन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग जल्द ही इस को लेकर कोई घोषणा करेगा.

पढ़ें : बचा लो साहब ! मां के अंतिम संस्कार में खर्च हुए रुपयों की वसूली के लिए मेरे पिता और ताऊ मुझे बेचना चाहते हैं...

अजय माकन ने कहा कि राजस्थान की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है. उन्होंने आगे कहा कि निकाय चुनाव में नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं और खासतौर से उन इलाकों में आए हैं, जहां पर कांग्रेस कई वर्षों से जीती भी नहीं है. माकन ने कहा कि कांग्रेस ने इन सभी इलाकों पर अप्रत्याशित रूप से बहुत अच्छा कार्य किया है. माकन ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा जो बजट पेश किया गया है, उसकी हर जगह पर तारीफ की जा रही है. यह बजट किसानों के प्रति है. माकन ने कहा कि यह बजट चिकित्सा सुविधाओं को आगे बढ़ाने वाला है, साथ ही शिक्षा को आगे बढ़ाने वाला बजट है. माकन ने कहा कि यह बजट चौमुखी विकास वाला बजट है और इस बजट की हर तरफ तारीफ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.