ETV Bharat / city

RBSE 10वीं का Result आज होगा जारी, ईटीवी भारत पर देखें सबसे पहले और स्टीक नतीजे

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:10 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 12:08 PM IST

आज जारी होगा 10वीं कक्षा का परिणाम, 10th class result will be released today
आज जारी होगा 10वीं कक्षा का परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से आज दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा. शाम चार बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी. विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education)दसवीं कक्षा का परिणाम आज (शुक्रवार 30 जुलाई) घोषित होगा. जहां परीक्षार्थी शाम चार बजे www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. बता दें कि बोर्ड माध्यमिक, माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम जारी करेगा.

बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सिंगला ने बताया कि यह परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 4:00 बजे घोषित करेंगे. उन्होंने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए 12 लाख 14 हजार 512, माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा के लिए 48 हजार 843, प्रवेशिका के लिए 8 हजार 355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3 हजार 823 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.

वहीं विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी. इसके बाद राज्य सरकार ने परिणाम जारी करने के लिए समिति गठित की थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर परिणाम जारी करने के लिए नया फार्मूला बनाया गया था. इसी फार्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम तैयार किए हैं.

पढ़ें-12वीं के विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.96 फीसदी रहा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %

कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे. 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा.

यहां देख सकेंगे परिणाम

बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा. जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है.

Last Updated :Jul 30, 2021, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.