ETV Bharat / city

100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर भाजपा नेता उत्साहित, भाजयुमो ने बनाई मानव श्रृंखला

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 9:48 PM IST

भारत में टीकाकरण का आंकड़ा आज 100 करोड़ पार कर गया. इससे प्रदेश भाजपा नेता बेहद उत्साहित दिखाई दिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि वैक्सीनेशन में भारत ने इतिहास रच दिया. भारतीय विज्ञान, उद्यम, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है. तमाम चुनौतियों के बावजूद यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है.

जयपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज
भाजयुमो ने बनाई मानव श्रंखला

जयपुर. देश में कोरोना के 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने से प्रदेश भाजपा नेता उत्साहित हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गुरुवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम उपलब्धियों का दिन है. कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण भारत ने करके दिखा दिया. चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की है.

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि देश में जो चमत्कार हुआ है. प्रधानमंत्री का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्साकर्मियों और अन्य सभी कोरोना योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पूनिया ने कहा कि भारत 100 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश बन चुका है.

पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

भाजयुमो ने मानव शृंखला बनाकर दिया पीएम को धन्यवाद

जयपुर शहर भाजपा युवा मोर्चा ने केंद्र की मोदी सरकार की इस उपलब्धि के लिए शहर में मानव श्रृंखला बनाकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया. मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर भारत ने रचा इतिहास : कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी कृषि हितैषी योजनाओं में महिला किसानों को विशेष प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर भारत ने इतिहास रचा है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय कृषि को आत्मनिर्भर बनाने में महिला किसानों का योगदान महत्वपूर्ण है, इसीलिए महिला किसानों को भारतीय कृषि की रीढ़ माना जाता है.

केंद्र सरकार अपनी कृषि एवं किसान हितैषी योजनाओं का 30% महिला किसानों पर खर्च करने को विशेष प्राथमिकता दे रही है. साथ ही डेयरी फार्मिंग और संबद्ध गतिविधियों से जुड़ी महिलाओं की पहचान और प्रशिक्षण के लिए देशभर में कृषि विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग कर रही है। इन गतिविधियों में मूल्यवर्धन, गुणवत्ता वृद्धि, पैकेजिंग और डेयरी उत्पादों की मार्केट भी शामिल हैं.

Last Updated :Oct 21, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.