ETV Bharat / city

राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार, गद्दारी करने वाले विधायकों की सदस्यता होगी रद्द : BSP

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 3:43 PM IST

bsp protest in jaipur
गहलोत सरकार के खिलाफ हल्लाबोल...

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो (BSP Supremo) मायावती के निर्देश पर सोमवार को पूरे प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की ओर से दलितों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ राजस्थान सरकार का विरोध जताया गया. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बसपा के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बीएसपी के साथ कुठाराघात किया और हमारे 6 विधायकों को लालच देकर कांग्रेस में शामिल करवाया है. इसलिए सभी 6 विधायकों की सदस्यता रद्द होगी.

जयपुर. जोन इंचार्ज रूपचंद और जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय से नारेबाजी करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां गहलोत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की.

उन्होंने कहा कि जब से गहलोत सरकार बनी है तब से दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. दलितों की बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म किए जा रहे हैं और उनके बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है. बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की मांग की है. बीएसपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे दलित समाज डरा हुआ है.

गहलोत सरकार के खिलाफ हल्लाबोल...

हनुमानगढ़, नागौर, भरतपुर, अलवर, जालोर सहित कई जिलों में युवाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और पुलिस सभी मामलों में लीपापोती करने में लगी है. बीएसपी ने मांग की कि पीट-पीटकर की गई हत्याओं के मामलों में सरकार मॉब लिंचिंग जैसे कानून का प्रयोग कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दे.

पढ़ें : गोविंद सिंह डोटासरा की तीन बार फिसली जुबान...कहा-2015 में दक्षिण अफ्रीका से आए महात्मा गांधी...यहां भी कर गए भूल

जोन इंचार्ज रूपचंद्र ने कहा कि बीएसपी पार्टी दलितों सहित हर वर्ग के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी. रूपचंद ने कहा कि पहले बहन मायावती ने कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारे साथ कुठाराघात किया और हमारे 6 विधायकों को लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करवाया. कांग्रेस ने हमारे साथ गद्दारी की.

मायावती ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. रूपचंद ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है और हमारे 6 विधायकों की सदस्यता जरूर रद्द होगी. राजस्थान में फिर से चुनाव होंगे और बहुजन समाज पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत कर सत्ता में भागीदारी करेगी.

Last Updated :Oct 18, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.