ETV Bharat / city

Acharya Promod On Gehlot Government: आचार्य प्रमोद का गहलोत सरकार पर हमला, ट्वीट में लिखा 'खराबी इंजन में है और आप डिब्बा बदलने की बात कर रहे हो'

author img

By

Published : May 27, 2022, 9:30 AM IST

प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद ने मंत्री अशोक चांदना के ई- इस्तीफा देने की पेशकश के बाद ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार पर इशारों में हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'खराबी इंजन में है, आप डिब्बा बदलने की बात कर रहे हो'. राजस्थान में सच बोलना पाप है, आपको पायलट समर्थक समझ लिया (Acharya Promod attacked Gehlot Government ) जाएगा.

Acharya Promod On Gehlot Government
खराबी इंजन में है और आप डिब्बा बदलने की बात कर रहे हो

जयपुर. राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. एसे में बीजेपी को एक और मुद्दा घर बैठे मिल गया है. इस बीच प्रियंका गांधी के करीबी और सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने भी ट्वीट के जरिए मंत्री अशोक चांदना को सलाह देते हुए (Ashok Chandna E Resignation) कहा है कि "खराबी इंजन में है, और आप डिब्बा बदलने की बात कर रहे हो".

पढ़ें. BJP On Chandna Tweet : मंत्री अशोक चांदना की पोस्ट पर भाजपा हमलावर, नेताओं ने ताबड़तोड़ किए ट्वीट...बोले- जहाज डूब रहा है

कहा जा रहा है कि, आचार्य प्रमोद ने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इंजन और कुलदीप रांका को डिब्बा बताया (Acharya Promod E Resignation) है. केवल अशोक चांदना ही नहीं बल्कि आचार्य प्रमोद ने एआईसीसी के सह प्रभारी और उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सचिव के तौर पर सहयोग देने वाले धीरज गुर्जर को भी सलाह दी है. बता दें कि धीरज गुर्जर ने जब नौकरशाही पर सवाल खड़े करते हुए यह कहा था कि, नौकरशाही सरकार की कब्र खोदने का काम कर रही है, तो इसपर आचार्य प्रमोद ने ट्वीट के जरिए व्यंग करते हुए कहा कि राजस्थान में सच बोलना पाप है "प्रभु" आपको भी पायलट समर्थक मान लिया (Congress leaders are angry on Gehlot Government) जाएगा.

Acharya Promod On Gehlot Government
आचार्य प्रमोद ने किया ट्वीट.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.