ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं, बयान देने का नाटक करने के बजाय पीएम से बात करें और महंगाई कम करवाएं: प्रताप सिंह खाचरियावास

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 2:32 PM IST

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में हार के बाद महंगाई को वजह बताने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निशाना साधा है.

जयराम ठाकुर , प्रताप सिंह खाचरियावास, Jairam Thakur , Pratap Singh Khachariyawas
प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा निशाना

जयपुर. हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में मिली हार के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हार के लिए महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है. जो हाल भाजपा का हिमाचल में हुआ है वही हाल राजस्थान में भी हुआ है. ऐसे में जीत से उत्साहित राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा नेता को आड़े हाथ लिया है.

खाचरियावास ने कहा कि जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ नारे देकर सत्ता में आए, उन्हें डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में लाकर सस्ता करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महंगाई से लोग खून के आंसू रो रहे हैं और जयराम ठाकुर अगर बोल रहे हैं तो वह बयान देने का नाटक करने की बजाय प्रधानमंत्री से मिलकर महंगाई को कम करने के लिए कहें. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर एक मुख्यमंत्री हैं, केवल जुबानी जमा खर्च कर बोलने का नाटक न करें. जब उन्होंने भाजपा की असफलता को स्वीकार कर लिया है तो महंगाई के लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार आम जनता से माफी मांगे.

पढ़ें. Exclusive: उपचुनाव में डबल स्टैंडर्ड बना BJP के पतन का कारण: रघुवीर मीणा

प्रताप सिंह ने कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी उस समय क्रूड ऑयल की कीमत $130 थी तो पेट्रोल के दाम ₹70 थे, लेकिन आज क्रूड ऑयल तो सस्ता है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार जनता को महंगा पेट्रोल, डीजल और गैस उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगाकर डीजल- पेट्रोल को महंगा कर रहा है लेकिन दूसरी तरफ राज्य के हिस्सों में कटौती कर रहा है, जो देश की जनता समझ रही है. उन्होंने कहा कि झूठ फरेब की राजनीति ज्यादा लंबी नहीं चलेगी और अगर जनता के पीठ पर खंजर और पेट पर लात मारोगे तो ऐसा ही रिवॉल्ट होगा और परिणाम यही आएंगे.

Last Updated : Nov 3, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.