ETV Bharat / city

शहीद स्मारक पर भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगारों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, धरने पर सांसद किरोड़ी

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:05 AM IST

रीट के पेपर आउट (REET 2021) मामले को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने गुरुवार रात को शहीद स्मारक पर 24 घंटे की भूख हड़ताल का ऐलान किया. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर बेरोजगारों को मौके से खदेड़ दिया. जिसमें कुछ युवा चोटिल भी हो गए हैं. घटना के बाद भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को ललकारा है.

Police reprimanded the unemployed sitting on a 24-hour hunger strike at the martyr's memorial, jaipur news, rajasthan news
शहीद स्मारक पर 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगारों पर पुलिस ने फटकारी लाठियां, किरोड़ी की सरकार को ललकार

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर आउट (REET Paper Leak) मामले को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने गुरुवार रात को शहीद स्मारक पर 24 घंटे की भूख हड़ताल का ऐलान किया. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर बेरोजगारों को मौके से खदेड़ दिया. इसमें कुछ युवा चोटिल भी हुए हैं. इस मामले को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (MP Kirodi Lal Meena) ने सरकार को ललकारते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचने की बात कही है.

किरोड़ी ने सरकार को ललकारा


रीट परीक्षा का पेपर आउट होने के विरोध में बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन 1 अक्टूबर पर 24 घंटे की भूख हड़ताल का ऐलान किया. वे गुरुवार रात से ही भूख हड़ताल पर बैठ गए. इस पर पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए युवाओं को शहीद स्मारक से खदेड़ा. इसमें कुछ युवा चोटिल भी हुए हैं.

पढ़ें. राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का ऐलान- मैं आ रहा हूं शहीद स्मारक

बेरोजगारों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, अभी सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए रवाना हो गया हूं. रात में शहीद स्मारक पर रीट, जेईएन और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में धरने पर बैठे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से मुलाकात कर आगामी रणनीति तैयार करूंगा.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता कर आगामी बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जी यह मत भूलो कि यह युवा सरकार बनाता भी है, और बदलता भी है. लाठी के दम पर बेरोजगार युवाओं का आंदोलन कुचलने का प्रयास सफल नहीं होगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.