Polluted water supply in Jaipur: गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोग सड़क पर उतरे...दिल्ली हाईवे किया जाम

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 11:07 PM IST

polluted water supply in Jaipur
सड़क पर उतरे दूषित पानी से परेशान लोग ()

गंदे पानी की सप्लाई से परेशान गलता गेट के निवासियों ने गुरुवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों ने सड़क पर उतर कर दिल्ली हाईवे जाम कर (protest Against water Department in Jaipur) दिया. पुलिस की समझाइश के बाद जाम को जैसे-तैसे खुलवाया गया.

जयपुर. जिले में गलता गेट इलाके में पिछले कई दिनों से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है. इस कारण कई स्थानीय लोग बीमार भी हो चुके हैं. गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर दिल्ली हाईवे जाम कर दिया. नाराज लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन (protest Against water Department in Jaipur) किया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. बाद में जलदाय विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और जल्द समाधान का आश्वासन दिया. पुलिस ने काफी समझाइश के बाद जाम खुलवाया.

लोग बीमार होकर पहुंचे अस्पताल: स्थानीय समाजसेवी राजेंद्र ने बताया कि उनकी मांग यह है कि पानी की टंकी की नियमित रूप से सफाई की जाए और सप्लाई वाली पाइप लाइन की जांच की जाए. उन्होंने कहा कि हर घर में कोई न कोई दूषित पानी पीने से बीमार हो रहा है. वह लोग उल्टी, दस्त, बदन दर्द, पेट दर्द की बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में जलदाय विभाग को इस संबंध में कई बार अवगत भी कराया लेकिन समस्या का कोई समाधान (protest Against water Department in Jaipur) नहीं हुआ.

सड़क पर उतरे दूषित पानी से परेशान लोग

पढ़ें. पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया जलदाय विभाग का घेराव, मटकियां फोड़कर किया प्रदर्शन

राजेन्द्र ने आरोप लगाया कि दूषित पानी आने से क्षेत्र में पानी का कारोबार करने वाले लोग चांदी काट रहे हैं. वह लोग पीने के पानी के चार गुना दाम वसूल रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से भी दिक्कत हो रही है. प्रदर्शन के बीच जलदाय विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.