अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: पैडमैन मूवी देख बेबाक अंदाज में बोली बालिकाएं, हाईजीन का रखेंगे ध्यान....सेनेटरी पैड का करेंगी यूज

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 9:25 PM IST

Padman movie shown in jaipur

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं को पैडमैन फिल्म (Padman movie shown in jaipur) दिखाई गई. इसके साथ ही महिलाओं को माहवारी के समय सैनेटरी पैड प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया गया.

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार की ओर से कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में रविवार को जयपुर की महिलाओं को राज मंदिर सिनेमा में पैडमैन मूवी (Padman movie shown in jaipur) दिखाई गई. इस दौरान उन्हें माहवारी के दौरान हाईजीन के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे गंभीर बीमारियों से बच सकें. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने भी महिलाओं के साथ मूवी देखी.

राज मंदिर सिनेमा में बड़ी संख्या में महिलाएं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पैडमैन मूवी देखने पहुंची. इस दौरान पूरा हॉल खचाखच भरा था. फिल्म देखने काफी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि इस मूवी से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है. फिल्म में माहवारी के दौरान रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया. बालिकाओं ने बेबाक अंदाज में कहा कि माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड यूज करना चाहिए ताकि गंभीर बीमारियों से बचा जा सके. बालिकाओं ने कहा कि वे खुद भी माहवारी के दौरान हाइजीन का ध्यान रखेंगी और लोगों को भी जागरूक करेंगी.

महिलाओं ने देखी पैडमैन मूवी

पढ़ें. 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : जयपुर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हो सकती हैं प्रियंका

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि राजस्थान सरकार ने हाइजीन के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए 'उड़ान' योजना शुरू की है. इस दौरान हर महीने सवा करोड़ सेनेटरी पैड बांटे जा रहे हैं. महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही पैडमैन मूवी दिखाई गई है ताकि उनकी झिझक खुल सके. फिल्म देखने के बाद सभी महिलाओं और बालिकाओं में फिल्म का संदेश साफ तौर समझ गई हैं. उन्होंने कहा कि विभाग महिलाओं को लेकर कई नवाचार कर रहा है. ये महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक होंगे. हम चाहते हैं कि राजस्थान की तरक्की में महिलाओं का भी योगदान हो.

पढ़ें. मुश्किल समय में मददगार बनेगा 'इंदिरा शक्ति एप', महिला दिवस पर कांग्रेस करेगी लॉन्च

फिल्म देखने आई स्कूल में कार्यरत डॉ. सुशीला सारस्वत ने कहा कि जब नौजवान पीढ़ी माहवारी के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूक होगी तो वह अपने आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक कर सकेगी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी महिलाएं इसके प्रति जागरूक नहीं है. इसलिए सरकार को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करें ताकि जिस तरह से पैडमैन फिल्म को सफलता मिली थी उसी तरह की सफलता सरकार की इस योजना को भी मिले.

मंत्री के साथ सेल्फी लेने की दिखी होड़
फिल्म देख कर बाहर निकली ममता भूपेश को वहां खड़ी बालिकाओं ने घेर लिया. महिलाओं ने मंत्री के सेल्फी ली. ममता भूपेश ने सभी लड़कियों से बातचीत भी की. ममता भूपेश ने लड़कियों को भी सेनेटरी पैड यूज करने के लिए जागरूक किया.

Last Updated :Mar 6, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.