ETV Bharat / city

Gehlot Cabinet : मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए शपथ लेने वाले नवनियुक्त सदस्यों का जीवन परिचय...

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:34 PM IST

Gehlot Cabinet Expansion
मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने लंबे अंतराल के बाद मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Gehlot Cabinet Expansion) कर ही दिया. 11 कैबिनेट और चार सदस्यों ने राज्य मंत्री के रूप शपथ ली है. इस पुनर्गठन में सभी वर्ग और साथियों को साधने की कोशिश की गई है. यहां जानिए मंत्रीपरिषद के नव नियुक्त सदस्यों की जिम्मेदारी और जीवन परिचय...

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Expansion) के दूसरे दिन यानी सोमवार को अपने मंत्रियों (New Ministers) को नई जिम्मेदारी दे दी. सभी मंत्रियों को उनके विभाग (Departments of Ministers) बांट दिए हैं. इन मंत्रियों में कुल 15 नए मंत्री हैं, जिनमें 11 कैबिनेट और चार राज्य मंत्री हैं. यहां जानिए नवनियुक्त सदस्यों का संक्षिप्त परिचय...

ममता भूपेश (महिला एवं बाल कल्याण, बाल अधिकारिता योजना) - पूर्व में राज्यमंत्री थीं, जिन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ममता भूपेश का जन्म झुंझुनूं जिले के इस्लामपुर में 28 जून, 1973 को हुआ. इनके पिता स्वर्गीय अमीचन्द भूपेश थे. इनका विवाह डॉ. घनश्याम बैरवा के साथ 12 दिसम्बर, 1994 को हुआ. इनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं. भूपेश ने B. A. किया है. इनका व्यवसाय कृषि है. ये दौसा जिले की सिकराय तहसील के सिकन्दरा ग्राम की रहने वाली हैं. ये वर्तमान में सिकराय से विधायक हैं.

पढ़ें : Rajasthan Cabinet : गहलोत सरकार ने बांटे मंत्रियों को विभाग, यहां देखें किसको क्या मिला...

महेश जोशी (पीएचईडी भूजल) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. महेश जोशी का जन्म 14 सितम्बर, 1954 को जयपुर में हुआ था. इनके पिता स्वर्गीय मूलचन्द जोशी थे. जोशी का विवाह 7 मई, 1987 को हुआ. इनकी धर्मपत्नि कौशल जोशी हैं. इनके एक पुत्र हैं, ये व्यापार करते हैं. इन्होंने M. A. और M. J. M. C. की डिग्री प्राप्त की है. जयपुर के ही रहने वाले जोशी का जयपुर में रेल्वे स्टेशन के पास, बी-20 सैन कॉलोनी में निवास स्थान है.

गोविन्द राम मेघवाल (आपदा प्रबंधन और राहत प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी नीति योजना) - ये अब कैबिनेट मंत्री हैं. खाजूवाला बिकानेर से विधायक गोविन्द राम मेघवाल का जन्म 20 जनवरी, 1962 को बीकानेर के पूगल में हुआ था. इनके पिता का नाम टीकूराम मेघवाल था. इनका विवाह 3 मार्च 1987 को आशा के साथ हुआ. इनके एक पुत्री और दो पुत्र हैं. पेशे से कृषक गोविन्द राम मेघवाल ने एम. ए. किया है. ये मूल रूप से बीकानेर के पूगल के ही रहने वाले हैं.

Gehlot Cabinet news
मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, Part-1

रामलाल जाट (राजस्व) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. रामलाल जाट का जन्म 2 मई 1955 को भीलवाड़ा जिले की हुरदा तहसील के ग्राम प्रतापपुरा में हुआ था. उनके पिता जमानालाल जाट हैं. इनका विवाह 20 नवंबर, 1983 को शंभू देवी साथ हुआ. जाट के दो पुत्रा और एक पुत्री हैं. रामलाल जाट ने बी. कॉम (द्वितीय वर्ष) तक पढ़ाई की है. वर्तमान में जाट 15वीं विधानसभा में भीलवाड़ा जिले के मंडल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. विधायक के रूप में वे गृह समिति के अध्यक्ष और राजस्थान विधानसभा की नियम समितियों के सदस्य भी रहे हैं.

रमेश चन्द मीणा (पंचायती राज और ग्रामीण विकास) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. रमेश चन्द मीणा का जन्म 15 जनवरी, 1963 को ग्राम नयागांव, तहसील मंडरायल, जिला करौली में हुआ. आपके पिता शंकर लाल मीणा और माता केसर देवी मीणा हैं. आपका विवाह 09 जुलाई, 1995 को कमलेश मीणा के साथ हुआ. आपने कोटा महाविद्यलाय से बी. ई. (सिविल), अभियांत्रिकी तक शिक्षा प्राप्त की. आप तेरहवीं और चौदहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं. वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए सपोटरा (करौली) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

हेमाराम चौधरी (वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. हेमाराम चौधरी का जन्म 18 जनवरी 1948 को बाड़मेर जिले के बयातू भीमजी गांव में हुआ था. आपके पिता स्वर्गीय मूलराम थे. हेमाराम ने 1971 में भीखी चौधरी के साथ विवाह किया. चौधरी एक बेटे और एक बेटी के पिता हैं. चौधरी ने बी.कॉम, एलएलबी. तक पढ़ाई की है. वर्तमान में 15वीं विधानसभा में वह बाड़मेर जिले के गुडामलानी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे 7वीं, 8वीं, 11वीं, 12वीं और 13वीं विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं. इससे पहले 13वीं विधानसभा के दौरान वे राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

शकुन्तला रावत (उद्योग, राज्य उद्यम, देवस्थान) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. शकुन्तला रावत का जन्म 14 नवम्बर, 1966 में हुआ. इनके पिता का नाम किशन लाल है. शकुन्तला रावत का विवाह 1 जुलाई, 1990 को विश्व सिंह के साथ हुआ. इन्होंने एम. ए. तक शिक्षा प्राप्त की है. इनके एक पुत्र और एक पुत्री है. शकुंतला रावत विशेषाधिकार समिति की अध्यक्ष और कार्य सलाहकार समिति की सदस्य रही हैं.

महेन्द्रजीत सिंह मालवीया (जल संसाधन, योजना विभाग) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गाय है. महेन्द्रजीत सिंह मालवीया का जन्म 2 दिसम्बर 1960 को बांसवाडा जिले भवानीपुरा, बागीदौरा में हुआ. आपके पिता का नाम पूंजाजी है. आपका विवाह 21 जून 1987 को रेशम मालवीया के साथ हुआ. इनकी शैक्षणिक योग्यता बी. ए. है. आपके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं तथा व्यवसाय कृषि हैं.

विश्वेन्द्र सिंह (पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन) - इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. विश्वेन्द्र सिंह का जन्म 23 जून, 1962 को भरतपुर में हुआ. आपके पिता पूर्व महाराजा ब्रजेन्द्र सिंह और माता पूर्व महारानी विदेह कौर हैं. आपका विवाह 15 फरवरी, 1989 को दिव्या सिंह के साथ हुआ. आपके एक पुत्र हैं. आपने सेन्ट्रल स्कूल, भरतपुर से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है. आप नौवीं, तेरहवीं और चौदहवीं लोकसभा में सांसद भी रहे. आप दसवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं.

टीकाराम जूली (सामाजिक न्याय और अधिकारिता, जेल) - ये राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री प्रमोट हुए हैं. टीकाराम जूली का जन्म 03 सितम्बर, 1980 को ग्राम काठूवास, तहसील बहरोड, जिला अलवर में हुआ. आपके पिता लेखराम ठेकेदार और माता चलती देवी हैं. आपका विवाह 13 मार्च, 1999 को गीता देवी के साथ हुआ. आपके दो पुित्रयां हैं. आपने अहीर कॉलेज, रेवाड़ी (हरियाणा) से बी. ए. (कला) तक शिक्षा प्राप्त की. आप तेरहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं. वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए अलवर ग्रा. निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

Gehlot Cabinet news
मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, Part-2

भजनलाल जाटव (पीडब्ल्यूडी) - ये राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री बने हैं. भजनलाल जाटव का जन्म ग्राम झालाटाला, वैर जिला भरतपुर में हुआ. आपके पिता गुलकन्दी लाल और माता मुक्ति हैं. आपका विवाह सरूपी देवी के साथ हुआ. आपके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. आपने सैकण्डरी तक शिक्षा प्राप्त की है. आप चौदहवीं राजस्थान विधानसभा के सदस्य निर्वाचित रहे हैं. आप 2014-15 व 2017-18 तक अनुसूचित जाति कल्याण समिति के सदस्य भी रहे हैं. वर्तमान में आप पन्द्रहवीं विधानसभा के लिए वैर (भरतपुर) निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.

पढ़ें : Mahesh Joshi statement: जनता को सुगमता से पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, लंबित योजनाएं भी करेंगे पूरा: महेश जोशी

बृजेन्द्र सिंह ओला (परिवहन और सड़क सुरक्षा) - इन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. बृजेन्द्र सिंह ओला का जन्म झुंझुनूं जिले के अरडावता गांव में एक जुलाई, 1953 को हुआ. अपके पिता का नाम शीश राम ओला है. आपका विवाह 15 मार्च 1975 को डॉ. राजबाला के साथ हुआ. आपके एक पुत्र है और आपका व्यवसाय कृषि है. ओला ने एम. ए., एलएलबी तक शिक्षा प्राप्त की है. ओला विधानसभा की संदर्भ समिति के सदस्य भी रहे हैं.

राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (सैनिक कल्याण होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास) - इन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का जन्म 19 जुलाई 1968 को झुन्झुनू जिले की गुढ़ा उदयपुरवाटी तहसील में हुआ. इनके पिता का नाम माधोसिंह शेखावत हैं. इनका विवाह निशा कंवर के साथ 22 फरवरी 2004 को हुआ था. इनके 1 पुत्र और 1 पुत्री हैं. गुढ़ा का व्यवसाय व्यापार है और इन्होंने बी. ए. तक की शिक्षा प्राप्त की है. गुढ़ा वर्तमान में उदयपुरवाती निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.

मुरारी लाल मीणा (कृषि विपणन, एस्टे, पर्यटन, नागरिक उड्डयन)- इन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. मुरारी लाल मीणा का जन्म 20 जुलाई 1960 को दौसा जिले के ग्राम अलीयापाड़ा में हुआ था. उनके पिता नारायण मीणा हैं. मुरारी लाल मीणा ने सविता देवी के साथ 20 जुलाई, 1984 को विवाह किया. मीणा दो बेटों और 4 बेटियों के पिता हैं. मीणा ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास किया है. वर्तमान में, 15वीं विधानसभा में दौसा जिले के दौसा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे 12वीं और 13वीं विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. इससे पहले 13वीं विधानसभा के दौरान वे राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान विधानसभा के सदस्य के रूप में वे लोक लेखा समिति सहित राजस्थान विधानसभा की कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं.

जाहिदा खान (विज्ञान और प्रौद्योगिकी, मुद्रण और स्टेशनरी शिक्षा (प्राथमिक और माध्यमिक) कला, साहित्य, संस्कृति और एएसआई)- इन्हें गहलोत कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया है. जाहिदा खान का जन्म 08 मार्च 1968 को हरियाणा के गुड़गांव जिले में हुआ था. उनके पिता चौधरी तैयब हुसैन थे, जो राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारों में मंत्री रह चुके थे. खान ने 4 जनवरी, 1987 को जलीस खान से शादी की. वह एक बेटे और एक बेटी की मां हैं. खान ने बी. कॉम, एलएलबी तक पढ़ाई की है. आप 13वीं विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. इससे पहले आप 13वीं विधानसभा के दौरान राजस्थान सरकार की संसदीय सचिव थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.