ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमितों के मददगार बने राज्यवर्धन सिंह, प्रशासन को दिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 कंसंट्रेटर

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 3:20 PM IST

MP Rajyavardhan Singh Rathore, Jaipur latest news
Rajyavardhan Singh donated Oxygen Cylinders

जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर स्वास्थ्य विभाग को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 कंसंट्रेटर सौंपे हैं (Rajyavardhan Singh donated Oxygen Cylinders).

जयपुर. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के बीच जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (MP Rajyavardhan Singh Rathore) पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. राठौड़ ने अपने प्रयासों से सौ ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 कंसंट्रेटर जयपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सौंपे हैं. यह उपकरण जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में कोरोना संक्रमितों के उपचार में काम आएंगे.

जयपुर के सिरसी रोड स्थित सूर्यवंशम गार्डन में हुए कार्यक्रम के दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह उपकरण जयपुर कलेक्टर राजन विशाल और सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा को सौंपे. इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण और उसके उपचार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और प्रशासन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. राठौड़ (Rajyavardhan Rathaore on Corona) ने कहा कि कोरोना महामारी पर जीत के लिए जरूरी है कि हम कोरोनावायरस और प्रोटोकॉल की पालना करें. इसके जरिए ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है. इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर में भी राठौड़ ने अपने संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार के उपकरण स्वास्थ्य केंद्रों को निशुल्क उपलब्ध करवाए थे.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिए ऑक्सीजन सिलेंडर

यह भी पढ़ें. Bike Ambulance Started in Rajasthan : बाइक एंबुलेंस की हुई शुरुआत, अब एक कॉल पर कोरोना संक्रमितों को मिलेगी घर बैठे दवा...

जयपुर में रोजाना 14 हजार कोरोना की जांच, 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे

जयपुर जिला कलेक्टर राजन विशाल ने बताया कि जयपुर में प्रतिदिन 14000 कोरोना जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं और प्रयास है कि संख्या और बढ़ाई जाए. जयपुर कलेक्टर ने बताया कि जयपुर में 80% लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. जबकि 20% लोगों को डोज लगवाने के लिए तेज गति से अभियान चलाकर काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.