ETV Bharat / city

जयपुर में चोर से लड़ा मासूम, बदमाश चाकू से वार करता रहा, बच्चे ने नहीं छोड़ा

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 2:24 PM IST

जयपुर के करधनी थाना इलाके में चोरी करने नियत से घर में घुसे बदमाश ने 11 साल के मासूम पर चाकू और लोहे की छड़ से जानलेवा हमला कर (Miscreant Deadly Attack on boy) दिया. हमले में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बच्चे के पिता सत्येंद्र शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

Miscreant Deadly Attack on boy
करधनी थाना पुलिस

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में बदमाशों की ओर से लोगों के घर में घुसकर उन पर हमला कर चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. जहां चोरी की नियत से घर में घुसे बदमाश ने 11 साल के मासूम पर चाकू और लोहे की छड़ से जानलेवा हमला कर (Miscreant Deadly Attack on boy) दिया. घटना के बाद सोमवार को गोकलपुरा कलवाड़ रोड निवासी सत्येंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बदमाश ने बच्चे पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला किया: मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सत्येंद्र अपनी पत्नी को बीएड की परीक्षा दिलाने आमेर गए हुए थे और घर पर उनके 11 और 7 वर्षीय दो पुत्र मौजूद थे. छोटा बेटा दिव्य ऊपर कमरे में था और बड़ा बेटा देवांश पोर्च में खेल रहा था. इस दौरान दोपहर तकरीबन 3 बजे एक बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस गया.

पढ़ें: अलवर में बदमाश बेखौफ, घर में घुसकर कोरोबारी को पीटा...सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

4 मिनट तक देवांश ने बदमाश का किया सामना: बदमाश ने जब घर के अंदर घुसने की कोशिश की तो देवांश ने उसे रोका. देवांश कराटे की प्रैक्टिस करता है और हाल ही में एसएमएस स्टेडियम में आयोजित हुई कराटे प्रतियोगिता में भी उसने भाग लिया था. बदमाश ने देवांश को पकड़ने की कोशिश करें तो देवांश ने बहादुरी के साथ बदमाश का तकरीबन 4 मिनट तक सामना किया. इस दौरान देवांश ने बदमाश को कई किक और पंच मारे जिसे देख कर बदमाश घबरा गया. इस दौरान बदमाश ने लोहे की रॉड और चाकू से देवांश की छाती पर हमला भी किया और घायल होने के बाद भी देवांश लगातार बदमाश का सामना करता रहा. इसके बाद बदमाश देवांश को धक्का देकर गेट के बाहर पटक मौके से फरार हो गया. जिसके चलते देवांश के सिर और कमर पर चोट लगी और तब जाकर उसने मदद के लिए मकान के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को आवाज लगाई.

गंभीर अवस्था में मासूम अस्पताल में भर्ती: इसके बाद मकान की ऊपरी मंजिल पर किराए पर रहने वाली आकाश चौधरी ने फोन कर सत्येंद्र को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद सत्येंद्र ने इसकी जानकारी अपने भाई और पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे सत्येंद्र के भाई और पुलिस ने देवांश को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश अपनी पीठ पर एक बड़ा सा बैग टांगे हुए एक घर के सामने से गुजरता हुआ नजर आया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.