ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा प्रश्नकाल : तय समय में पहली बार हुए 23 सवाल, अनिता भदेल से उलझे प्रताप सिंह तो स्पीकर जोशी ने कह दी ये बड़ी बात

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:46 PM IST

Speaker CP Joshi
स्पीकर सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को (Rajasthan Vidhan Sabha Today) मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अनिता भदेल के बीच बहस हो गई. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने मंत्री प्रताप सिंह को ये कह दिया कि आप कार्यकर्ता अच्छे हो सकते हैं, लेकिन एक मंत्री अच्छे हैं यह आपको साबित करना होगा. सदन में प्रश्नकाल के दौरान और किन मुद्दों पर हुई चर्चा, यहां जानिए...

जयपुर. विधानसभा में आज अजमेर-भरतपुर में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सर्किट बेंच के सवाल पर (Question Hour in Rajasthan Assembly) मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा विधायक अनिता भदेल से उलझ गए. अनिता भदेल बोलीं, कोरोना तो दो साल पहले आया है. साल 2015 से 2019 तक क्या करती रही सरकार ? इस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधायक अनिता भदेल से कहा कि आप क्या भजन-कीर्तन कर रहे थे 5 साल ? आपकी सरकार भी तो आई थी इसी बीच. इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने दखल देते हुए कहा कि आप मेरी ओर देखकर जवाब दीजिए तो मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री तो बंध गए हैं.

इसी कारण विपक्ष के नेता लगातार अखबारों में फोटो छपवा रहे हैं. इस पर स्पीकर सीपी जोशी और ज्यादा नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि आप मंत्री हैं और भले ही आप एक अच्छे कार्यकर्ता हो, लेकिन अगर आपको अच्छा मंत्री बनना है तो आपको इसके लिए अपने प्रूव करना होगा. आपको सदन की लीगेसी को बरकरार (Speaker CP Joshi on Minister Pratap Singh Khachariyawas) रखना होगा. उन्होंने कहा कि यह ऐसा सदन जिसमें भैरों सिंह शेखावत जैसी शख्सियतें रही हैं. स्पीकर सीपी जोशी नाराज हुए तो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्पीकर सीपी जोशी से माफी मांगते हुए सॉरी कह दिया.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और अनिता भदेल के बीच बहस, सुनिए...

हरीश मीणा ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा- जब आपके क्षेत्र में 20 किलोमीटर में खुल सकता है ट्रॉमा सेंटर तो फिर हमारे क्षेत्र में क्यों नहीं : विधानसभा में प्रश्नकाल में आज राजकीय चिकित्सालय उनियारा व दूनी में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा को उस समय सवालों के घेरे में डाल दिया. उन्होंने कहा कि उनियारा और दूनी से ट्रॉमा सेंटर की दूरी ज्यादा नहीं है. ऐसे में वर्तमान में कोई भी ट्रॉमा सेंटर यहां खोले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

इस पर पूरक सवाल में हरीश मीणा ने पूछा कि आपके इलाके में 20-20 किलोमीटर में ट्रॉमा सेंटर खोले गए तो क्या (Discussion During Rajasthan Assembly Proceedings) मेरे इलाके में में यह नहीं हो सकता ? इस पर मंत्री ने कहा कि मैं इसका परीक्षण करवा लूंगा और परीक्षण के आधार पर काम करेंगे. इस दौरान हरीश मीणा ने दौसा-भरतपुर इलाके में 50 किलोमीटर से कम दूरी पर खोले गए ट्रॉमा सेंटर की जानकारी भी सदन में रखी.

भाजपा-कांग्रेस सब चाहते हैं डीएमएफटी फंड से विकास कार्य करना : विधानसभा में आज डीएमएफटी को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही विधायकों ने सवाल उठाए. इस सवाल के जवाब में खान मंत्री प्रमोद जैन भया ने कहा कि माना कि विकास कार्य में आपके यहां कोई राशि स्वीकृत नहीं हुई. सिलिकोसिस में एक करोड़ 31 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, क्या फलोदी, जोधपुर जिले में नहीं आता है? सूची में फलोदी का नाम नहीं है. इस पर मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कार्यों की स्वीकृति गवर्निंग काउंसिल करती है. विधायक ने गवर्निंग काउंसिल में कोई डिमांड रखी या नहीं यह जानकारी करके बता दूंगा.

पढ़ें : Section 144 In Kota: 'सरकार' पर भी दिखा असर, CM का कोटा दौरा रद्द...अब सीधे पहुंचेंगे भरतपुर

यही जवाब मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस विधायक मंजू मेघवाल से जायल को लेकर भी दिया. वहीं, जयपुर में बीयर बार के संचालन से जुड़े सवाल पर आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि जयपुर में 90 रेस्टोरेंट्स पर अनुज्ञा पत्र जारी कर बीयर बार संचालित है. हाईकोर्ट का फैसला है कि इस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है. जिस भी तरह की शिकायत होती है, उसी के अनुसार कार्रवाई करते हैं. कंपाउंड भी होता है, चालान भी होता है. शराब बनाने की मशीनरी पकड़ने संबंधी कोई प्रकरण सामने नहीं आया. अगर कोई मामला सामने आएगा तो उस पर कार्रवाई करेंगे.

कुछ मामलों में अनुसंधान पूरा नहीं होना चिंता की बात है. विभाग को कहूंगा कि जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करे. वहीं, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना से जुड़े सवाल के जवाब में
मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि भ्रष्टाचार शिकायत अगर देंगे तो जांच करवा देंगे. कई कार्यों में आवेदन नहीं किया, इसलिए काम नहीं हो पाए और भी कई वजहें कार्य नहीं होने के लिए जिम्मेदार हैं. काम अगर घटिया क्वालिटी के हैं तो उसकी जांच करवा लेंगे.

पढे़ं : खाचरियावास बोले- मोदी शाह बना रहे गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र, कश्मीरी पंडितों की फिक्र पर दी सलाह!

वहीं, झालावाड़ जिले में शहीद की मूर्ति स्थापना से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मूर्ति नहीं लगाई जाती है. सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध करवाने का प्रावधान है. ग्रामीणों, परिवारजनों आदि द्वारा आवेदन करने पर भूमि आवंटन का प्रावधान है. झालावाड़ जिले में शहीद मुकुट बिहारी मीणा की मूर्ति बन चुकी है. 15 अप्रैल को इसका अनावरण प्रस्तावित है. मीणा समाज द्वारा ही इसका निर्माण करवाया गया है. मंत्री ममता भूपेश को भी एक सवाल के जवाब में स्पीकर सीपी जोशी ने टोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.